Hindi Newsगुजरात न्यूज़Gujarat Sabarkantha school teacher alleged rape with girl student also threaten to fail in exams

'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' पर दी थी स्पीच,अगले दिन टीचर की हवस का शिकार बनी छात्रा

  • गुजरात के साबरकांठा में एक छात्रा से से उसी के स्कूल के टीचर ने कथित रूप से रेप किया है। एक दिन पहले ही 10वीं कक्षा की छात्रा को 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' भाषण के लिए प्रशंसा मिली थी

Utkarsh Gaharwar लाइव हिन्दुस्तान, साबरकांठाTue, 18 Feb 2025 05:40 PM
share Share
Follow Us on
'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' पर दी थी स्पीच,अगले दिन टीचर की हवस का शिकार बनी छात्रा

गुजरात के साबरकांठा में एक छात्रा से से उसी के स्कूल के टीचर ने कथित रूप से रेप किया है। एक दिन पहले ही 10वीं कक्षा की छात्रा को 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' भाषण के लिए प्रशंसा मिली थी। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, अपने साथ हुई इस घिनौनी हरकत के बाद छात्रा ने हार नहीं मानी और अब आगे की परीक्षाओं पर ध्यान केंद्रित कर रही है। टीचर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

रिपोर्ट में कृषि मजदूर माता-पिता की बेटी के हवाले से कहा गया है कि मैंने हमेशा एक पुलिस अधिकारी बनने का सपना देखा है। विज्ञान और गणित मेरे पसंदीदा विषय हैं। मैं अपने बोर्ड के नतीजों के आधार पर अपनी शैक्षणिक धारा चुनूंगी। कथित हमला गणतंत्र दिवस पर लड़कियों को बचाने और शिक्षित करने के महत्व पर भाषण देने के सिर्फ 11 दिन बाद हुआ।

7 फरवरी को, 33 वर्षीय शिक्षक ने कथित तौर पर अपने जन्मदिन का जश्न मनाने के बहाने उसे एक होटल में बुलाया और उससे दुष्कर्म किया। उस पर उसे बोर्ड परीक्षा में फेल करने की धमकी देने का भी आरोप है। कथित हमले के बाद से,लड़की अपनी पिता की बहन के साथ रह रही है,जिनकी दो बेटियां भी परीक्षा की तैयारी कर रही हैं। उसके चाचा ने कहा, "हम नहीं चाहते कि लोग और रिश्तेदार रोजाना आएं और उसकी पढ़ाई में खलल डालें।"

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें