Hindi Newsगुजरात न्यूज़gujarat rajkot residential building fire three died 40 resued know reason here

राजकोट की 12 मंजिला इमारत में लगी भीषण आग, तीन की मौत,40 लोगों को किया रेस्क्यू

मरने वाले तीन लोगों में से दो की पहचान कल्पेश लेउवा और मयूर लेउवा के रूप में हुई है। तीसरे व्यक्ति की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। अधिकारी ने बताया कि मरने वालों में से दो बाहरी व्यक्ति थे और किसी काम से इमारत में आए थे।

Utkarsh Gaharwar लाइव हिन्दुस्तान, राजकोट, पीटीआईSun, 27 April 2025 03:39 PM
share Share
Follow Us on
राजकोट की 12 मंजिला इमारत में लगी भीषण आग, तीन की मौत,40 लोगों को किया रेस्क्यू

गुजरात के राजकोट शहर में शुक्रवार सुबह एक 12 मंजिला रिहायशी इमारत में भीषण आग लगने से तीन लोगों की मौत हो गई और एक व्यक्ति घायल हो गया है। अधिकारियों ने बताया कि उन्होंने कहा कि 150 फीट रिंग रोड इलाके में स्थित इमारत में फंसे लगभग 40 निवासियों को बचा लिया गया।

सहायक पुलिस आयुक्त बी जे चौधरी ने कहा,"अटलांटिस अपार्टमेंट की छठी मंजिल के एक फ्लैट में सुबह करीब 9:30 बजे आग लग गई। यह शॉर्ट सर्किट के कारण लगी। आग में तीन लोगों की जान चली गई है जबकि एक घायल व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।" अधिकारी ने बताया कि दोपहर करीब 12 बजे आग पर काबू पा लिया गया।

मरने वाले तीन लोगों में से दो की पहचान कल्पेश लेउवा और मयूर लेउवा के रूप में हुई है। तीसरे व्यक्ति की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। अधिकारी ने बताया कि मरने वालों में से दो बाहरी व्यक्ति थे और किसी काम से इमारत में आए थे। अधिकारी ने कहा,"हमने ऊपरी मंजिलों पर घने धुएं के कारण फंसे लगभग 40 लोगों को बचाया है। इनमें से पांच को दमकल विभाग की हाइड्रोलिक क्रेन का उपयोग करके नीचे लाया गया। आगे की जांच जारी है।"

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें