गुजरात में ऑपरेशन सिंदूर को बताया आतंकी हमला, इंजीनियरिंग स्टूडेंट निहार इस्माइल अरेस्ट
पाकिस्तान से जारी तनाव के बीच गुजरात के आनंद में 21 साल के एक इंजीनियरिंग छात्र को ऑपरेशन सिंदूर के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी पोस्ट करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

पाकिस्तान से जारी तनाव के बीच देश के अलग-अलग हिस्सों से देश विरोध पोस्ट किए जाने की खबरें सामने आ रही हैं। इसी कड़ी में गुजरात के आनंद शहर से भी ऐसी घटना सामने आई है। गुजरात के आनंद शहर में एक 21 साल के इंजीनियरिंग छात्र को सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर ऑपरेशन सिंदूर के बारे में कथित तौर पर आपत्तिजनक टिप्पणी पोस्ट करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस ने शनिवार को एक बयान में कहा कि निहार अहमद इस्माइल ने कथित तौर पर इंस्टाग्राम पोस्ट में ऑपरेशन को आतंकवादी हमला बताया था। आनंद साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर सीपी चौधरी ने कहा कि आरोपी कच्छ जिले के भुज का रहने वाला चौथे साल का इंजीनियरिंग छात्र है। आरोपी वल्लभ विद्यानगर के एक हॉस्टल में रहता था।
पुलिस की विज्ञप्ति में कहा गया है कि आरोपी ने झूठी, भ्रामक और राष्ट्र-विरोधी सूचना फैलाने की कोशिश की। यह एक माहौल बिगाड़ने की कोशिश है। यह भारत में अखंडता, राष्ट्रीय सुरक्षा और कानून के शासन की स्थापना पर सीधा हमला है। साइबर क्राइम यूनिट ने आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धारा 353(1)(बी) और 197(1)(डी) के तहत मामला दर्ज किया है।
आरोपी के खिलाफ लगाई गई धारा 353 (1)(बी) किसी भी बयान या झूठी सूचना के निर्माण या प्रसार से संबंधित है। यह जनता में भय पैदा करती है। वहीं धारा 197 (1)(डी) झूठी जानकारी प्रकाशित करने से संबंधित है जो देश की संप्रभुता, एकता, अखंडता और सुरक्षा को खतरे में डालती है। इसी कड़ी में राजस्थान के चुरू में राष्ट्र विरोधी भड़काऊ पोस्ट करने के मामले में आसिफ खान (22) नाम के शख्स को गिरफ्तार किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।