Hindi Newsगुजरात न्यूज़Gujarat Fire breaks out in 22-storey building in Ahmedabad over 200 people rescued 22 admitted to hospital

अहमदाबाद की 22 मंजिला इमारत में लगी आग, 200 से ज्यादा लोग बचाए गए; 22 लोग अस्पताल में भर्ती

गुजरात में अहमदाबाद के बोपल इलाके में बहुमंजिला रिहायशी इमारत में आग लगने से 65 वर्षीय महिला की मौत हो गई और 22 लोग घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने इमारत के अंदर से 200 से ज्यादा लोगों को रेस्क्यू किया है।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तान, अहमदाबाद। भाषाSat, 16 Nov 2024 11:40 AM
share Share

गुजरात में अहमदाबाद के बोपल इलाके में बहुमंजिला रिहायशी इमारत में आग लगने से 65 वर्षीय महिला की मौत हो गई और 22 लोग घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने इमारत के अंदर से 200 से ज्यादा लोगों को रेस्क्यू किया है। यह घटना शुक्रवार रात की है, लेकिन पुलिस ने शनिवार सुबह इस बारे में जानकारी दी।

बोपल पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि 21 मंजिला ‘इस्कॉन प्लेटिना’ इमारत की आठवीं मंजिल पर शुक्रवार रात करीब 10.40 बजे आग लग गई थी।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि आग इतनी तेज थी कि उसने जल्द ही इमारत की 21वीं मंजिल तक फैल गई। दमकल की कई गाड़ियों ने घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

अतिरिक्त मुख्य अग्निशमन अधिकारी मिथुन मिस्त्री ने बताया कि आग की चपेट में आई बहुमंजिला इमारत से 200 से अधिक लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। आग बुझाने के लिए कई गाड़ियों को मौके पर भेजा गया था।

एक अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि ऐसा लगता है कि इमारत की आठवीं मंजिल पर ‘इलेक्ट्रिक डक्ट’ में शॉर्ट सर्किट होने के कारण आग लगी, लेकिन वास्तविक कारण का पता लगाया जा रहा है।

अधिकारियों ने बताया कि हादसे में घायल हुए लोगों को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां एक घायल बुजुर्ग महिला ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मृतका की पहचान मिलाबेन शाह के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि शनिवार तड़के 3.40 बजे तक आग बुझाने का काम जारी रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें