Hindi Newsगुजरात न्यूज़Gujarat cop held from Punjab over MBA students murder in Ahmedabad road rage

पुलिसकर्मी निकला UP के MBA छात्र का हत्यारा, रोड रेज में विवाद के बाद ली थी जान; जानिए कहां छुपा था?

  • अहमदाबाद में स्थित मुद्रा इंस्टीट्यूट ऑफ कम्युनिकेशंस (MICA) के दूसरे वर्ष के एमबीए छात्र प्रियांशु जैन की रविवार रात रोड रेज के एक मामले में चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई थी। प्रियांशु जैन उत्तर प्रदेश के मेरठ का रहने वाला था।

Sourabh Jain भाषा, अहमदाबाद, गुजरातWed, 13 Nov 2024 09:42 PM
share Share

गुजरात के अहमदाबाद में तेज गति से गाड़ी चलाने को लेकर हुए विवाद के बाद 23 साल के एमबीए छात्र की हत्या के आरोप में गुजरात के एक पुलिसकर्मी को गिरफ्तार किया गया है। इस बारे में बुधवार को जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) ओम प्रकाश जाट ने बताया, 'अहमदाबाद के सरखेज पुलिस थाने के कांस्टेबल वीरेंद्र सिंह पढेरिया को MICS के छात्र की हत्या के सिलसिले में पंजाब से गिरफ्तार किया गया है।'

जाट ने बताया कि अहमदाबाद शहर की अपराध शाखा की एक टीम ने पढेरिया को पंजाब से पकड़ा। उसे वापस लाया जा रहा है और टीम उसे लेकर गुरुवार को अहमदाबाद पहुंच जाएगी। पढेरिया हत्या के बाद पंजाब भाग गया था।

अहमदाबाद में स्थित मुद्रा इंस्टीट्यूट ऑफ कम्युनिकेशंस (MICA) के दूसरे वर्ष के एमबीए छात्र प्रियांशु जैन की रविवार रात रोड रेज के एक मामले में चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई थी। प्रियांशु जैन उत्तर प्रदेश के मेरठ का रहने वाला था।

यह वारदात रात करीब साढ़े दस बजे शहर के बोपल क्षेत्र में उस समय हुई थी, जब प्रियांशु एक पेस्ट्री की दुकान से केक खरीदने के बाद अपने दोस्त के साथ संस्थान के छात्रावास की ओर जा रहा था, तभी तेज गति से आ रहे एक चार पहिया वाहन के चालक के साथ कथित तौर पर लापरवाही से वाहन चलाने को लेकर उसकी तीखी बहस हो गई।

कार चालक ने पीछे मुड़कर छात्रों का करीब 200 मीटर तक पीछा किया था और फिर अपने वाहन से चाकू निकालकर जैन को घोंप दिया था। वारदात के बाद छात्र को अस्पताल ले जाया गया था, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

अहमदाबाद ग्रामीण पुलिस ने मंगलवार को संदिग्ध का स्केच जारी किया था और कथित हत्यारे की पहचान में मदद करने वाले को नाम गुप्त रखने का आश्वासन दिया था। कथित हमलावर पर भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 103(1) के तहत हत्या और गुजरात पुलिस अधिनियम की धारा 135 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें