Hindi Newsगुजरात न्यूज़gujarat budget 2025 two new express way 12 highspeed corridore and many more

गुजरात में नमोशक्ति एक्सप्रेस-वे और 12 हाईस्पीड कॉरिडोर, दाहोद में एयरपोर्ट सहित बजट में क्या-क्या

गुजरात की बीजेपी सरकार ने गुरुवार को 3.70 लाख करोड़ रुपए का बजट पेश किया। कृषि क्षेत्र के लिए बजट में 1612 करोड़ रुपए आवंटित कर राज्य के किसानों तथा खेती का विशेष ध्यान रखा गया है। शहरी विकास के बजट में 40 प्रतिशत की वृद्धि की गई है।

Subodh Kumar Mishra लाइव हिन्दुस्तान, वार्ता, गांधीनगरThu, 20 Feb 2025 06:35 PM
share Share
Follow Us on
गुजरात में नमोशक्ति एक्सप्रेस-वे और 12 हाईस्पीड कॉरिडोर, दाहोद में एयरपोर्ट सहित बजट में क्या-क्या

गुजरात की बीजेपी सरकार ने गुरुवार को 3.70 लाख करोड़ रुपए का बजट पेश किया। कृषि क्षेत्र के लिए बजट में 1612 करोड़ रुपए आवंटित कर राज्य के किसानों तथा खेती का विशेष ध्यान रखा गया है। शहरी विकास के बजट में 40 प्रतिशत की वृद्धि की गई है।

गुजरात विधानसभा में राज्य के वित्त मंत्री कनुभाई देसाई ने गुरुवार को वित्त वर्ष 2025-26 के लिए 3.70 लाख करोड़ रुपए का बजट आज पेश किया। इस बजट में पूंजीगत व्यय (कैपिटल एक्सपेंडिचर) में गत वर्ष की तुलना में 21.8 प्रतिशत की वृद्धि विकास के प्रति प्रतिबद्धता दिखाई गई है। बच्चों के पोषण का इस बजट में विशेष ध्यान रखा गया है। इसके लिए गत वर्ष के बजट की तुलना में इस वर्ष 25 प्रतिशत की वृद्धि कर 8460 करोड़ रुपए आवंटित किया गया है।

इस बजट में विभिन्न प्रमुख विभागों में 50 हजार करोड़ रुपए का विकसित गुजरात फंड, इन्फ्रास्ट्रक्चर तथा कनेक्टिविटी को सुदृढ़ करने वाले महत्वपूर्ण प्रावधान शामिल हैं। राज्य में नमोशक्ति एक्सप्रेस-वे तथा सोमनाथ-द्वारका एक्सप्रेस-वे एवं 12 नए हाईस्पीड कॉरिडोर विकसित किए जाएंगे। दाहोद में नए हवाई अड्डे का निर्माण किया जाएगा।

बजट के अनुसार, वर्ल्ड क्लास सिटी डेवलपमेंट को गति देने के लिए वर्ष 2025 को शहरी विकास वर्ष के रूप में मनाया जाएगा। शहरी विकास के बजट में 40 प्रतिशत की वृद्धि, नई महानगर पालिकाओं के ढांचागत विकास के लिए वित्तीय आवंटन और गरीबों को आवास के लिए पीएम आवास योजना (ग्रामीण) में दी जाने वाली सहायता 1.70 लाख रुपए की गई है।

आदिजाति कल्याण के लिए वनबंधु कल्याण योजना अंतर्गत इस वर्ष 30 हजार करोड़ रुपए की राशि आवंटित की जाएगी। राज्य के मछली उद्योग के विकास के लिए 1622 करोड़ रुपए का पैकेज और बच्चों के पोषण के लिए 8460 करोड़ रुपए का बजट आवंटन भी शामिल है। कृषि क्षेत्र के लिए बजट में 1612 करोड़ रुपए आवंटित कर राज्य के किसानों तथा खेती का विशेष ध्यान रखा गया है।

राज्य के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने ऐसा सर्वग्राही बजट देने के लिए वित्त मंत्री कनुभाई तथा उनकी टीम को धन्यवाद दिया है। कहा कि गुजरात की प्रगति को अधिक तेज बनाने वाले और विकास की धारा से कोई वंचित न रह जाए, इस बजट में इसका प्रवाधान किया गया है। उल्लेखनीय है गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत के अभिभाषण के साथ बुधवार को 15वीं गुजरात विधानसभा का छठा सत्र शुरू हुआ था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें