अन्नामलाई की तरह खुद को क्यों बेल्ट से पीटने लगे AAP नेता, वीडियो वायरल
गुजरात में आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता गोपाल इटालिया का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इसमें वह मंच पर भाषण देते हुए खुद को अचानक बेल्ट से पीटने लगते हैं। गोपाल इटालिया ने खुद भी एक्स पर इस वीडियो को शेयर करते हुए ऐसा करने की वजह बताई है।
हाल ही में तमिनाडु में भाजपा के अध्यक्ष अन्नामलाई का एक वीडियो खूब वायरल हुआ जिसमें वह खुद को कोड़े मारते हुए दिखे थे, अब आम आदमी पार्टी (आप) नेता गोपाल इटालिया का भी ऐसा ही वीडियो सामने आया है। वायरल वीडियो में इटालिया मंच पर भाषण देते हुए खुद को अचानक पीटने लगते हैं। उन्होंने खुद पर 6 वार किए। इसके बाद उन्हें साथियों ने पकड़ लिया।
गोपाल इटालिया ने खुद भी एक्स पर इस वीडियो को शेयर करते हुए ऐसा करने की वजह बताई है। गोपाल इटालिया का कहना है कि गुजरात की सोई हुई आत्मा को जागना चाहिए। इटालिया ने लिखा, 'गुजरात में एक निर्दोष बेटी का सरघस निकाला गया और पट्टे से पीटा गया। उस घटना में मैं एसपी से मिला, लेकिन न्याय नहीं दिला पाया। इसके लिए मैं खुद को सजा देता हूं।'
'आप' नेता ने काह कि इसके अलावा भूतकाल में कई घटनाएं जैसे लठ्ठाकांड, पेपरलीक कांड, मोरबी कांड, गेमजोन कांड, हरनी कांड, दाहोद बलात्कार, जसदण बलात्कार सहित कई घटनाओं में गुंडों, बूटलेगर्स, जमीन माफिया, सूदखोर माफिया, बलात्कारियों और भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ मैंने लड़ाई लड़ी, लेकिन आज तक न्याय नहीं दिला सका। इसके लिए मैं खुद को सजा देता हूं। मैं गुजरात की आत्मा को जगाना चाहता हूं। मुझे आशा है कि पट्टे की मार से गुजरात की सोई हुई आत्मा जागेगी और हजारों पीड़ितों को जनता न्याय दिलाएगी।
हाल ही में भाजपा की तमिलनाडु इकाई के प्रमुख के अन्नामलाई ने चेन्नई में क्रिसमस की पूर्व संध्या पर एक कॉलेज की छात्रा से यौन उत्पीड़न के मामले में पुलिस के रवैये को लेकर खुद को कोड़े मारकर विरोध जताया था। हरे रंग की धोती पहने अन्नामलाई ने अपने आवास के सामने अपनी पार्टी के कार्यकर्ता से कोड़ा लेकर उससे कई बार खुद पर वार किया था। अन्नामलाई इसको लेकर देशभर में सुर्खियों में आ गए। उनका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।