Hindi Newsगुजरात न्यूज़fatal accident in gujarat kuchh some people died and many injured

गुजरात के कच्छ में बस और ट्रक में भिड़ंत, 5 की मौत 23 लोग हुए घायल

गुजरात के कच्छ जिले में भीषण सड़क दुर्घटना की खबर सामने आई है। एक प्राइवेट बस और ट्रक की टक्कर में 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि 23 लोग घायल हो गए। हादसा होते ही वहां चीख-पुकार मच गई। आसपास के लोग मदद के लिए दौड़े।

Subodh Kumar Mishra पीटीआई, भुजFri, 21 Feb 2025 03:47 PM
share Share
Follow Us on
गुजरात के कच्छ में बस और ट्रक में भिड़ंत, 5 की मौत 23 लोग हुए घायल

गुजरात के कच्छ जिले में शुक्रवार को एक निजी बस और ट्रक की टक्कर में 5 लोगों की मौत हो गई और 23 अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने बताया कि यह दुर्घटना दोपहर करीब एक बजे केरा गांव के पास राजमार्ग पर हुई। घायलों को भुज के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया।

कच्छ पश्चिम के पुलिस अधीक्षक विकास सुंडा ने बताया कि मुंद्रा से भुज आ रहे एक ट्रक और निजी बस की टक्कर हो गई। चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक यात्री ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। कुल पांच लोगों की मौत हो गई है।

अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना में 23 लोग घायल हुए हैं और उनका इलाज भुज के जेके जनरल अस्पताल में चल रहा है। जिला कलेक्टर अमित अरोड़ा ने बताया कि घायलों में से दो की हालत गंभीर है। यह तुरंत स्पष्ट नहीं हो पाया है कि वाहन आपस में टकराए या एक ने दूसरे को टक्कर मारी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें