Hindi Newsगुजरात न्यूज़Fake revenue officer arrested in Gujarat used to loot people by giving them fake letters of government departments

गुजरात में फर्जी रेवेन्यू ऑफिसर अरेस्ट, लोगों को सरकारी विभागों के जाली पत्र देकर करता था लूट

अहमदाबाद पुलिस ने 29 साल के एक शख्स को गिरफ्तार किया है। व्यक्ति पर आरोप है कि उसने कथित तौर पर खुद को सीनियर रेवेन्यू अधिकारी बताया है।

Ratan Gupta लाइव हिन्दुस्तान, अहमदाबाद, पीटीआईSun, 24 Nov 2024 06:21 PM
share Share

अहमदाबाद पुलिस ने 29 साल के एक शख्स को गिरफ्तार किया है। व्यक्ति पर आरोप है कि उसने कथित तौर पर खुद को सीनियर रेवेन्यू अधिकारी बताया है और लोगों को ठगने के लिए तमाम सरकारी विभागों से फर्जी पत्र जारी किए। क्राइम ब्रांच इंस्पेक्टर जेके मकवाना ने जानकारी देते हुए बताया कि गुजरात के मोरबी जिले के वंकानेर में दो स्कूलों का प्रबंधन करने वाले इंजीनियर मेहुल शाह पर फर्जी दस्तावेजों और झूठे दावों के जरिए लाखों रुपये कमाने का आरोप है।

शाह ने शिकायतकर्ता के बेटे को सरकारी कार्यालय में कंप्यूटर ऑपरेटर की नौकरी देने के लिए अहमदाबाद जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) का जाली नियुक्ति पत्र तैयार किया था। अधिकारी ने बताया कि उसने खुद को एक स्कूल का ट्रस्टी भी बताया और एक व्यक्ति को स्कूल की बिल्डिंग की पेंटिंग के लिए बकाया 7 लाख रुपये का भुगतान नहीं किया।

पुलिस अधिकारी ने कहा, "राज्य या केंद्र सरकार में कोई आधिकारिक पद नहीं होने के बावजूद, उसने फर्जी वर्क परमिट और एनओसी का इस्तेमाल कर लोगों से लाखों रुपये की ठगी की।" एक शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि शाह ने खुद को राजस्व विभाग का शीर्ष अधिकारी बताया और विज्ञान एवं अनुसंधान विकास विभाग के अध्यक्ष का एक फर्जी पत्र दिखाकर उसे किराये पर लिए गए वाहन में सायरन और पर्दा लगाने को कहा, लेकिन काम के लिए भुगतान नहीं किया।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी ने शिकायतकर्ताओं को धोखा देने के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय और अहमदाबाद डीईओ से फर्जी पत्र भेजे थे। पुलिस ने उसके पास से फर्जी पहचान पत्र और पत्र बरामद किए हैं, जिन पर "भारत गौरव रत्न श्री सम्मान परिषद", "विज्ञान और अनुसंधान विकास विभाग के अध्यक्ष", "स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग" और "सड़क और भवन विभाग" जैसे शीर्षक लिखे हैं। मकवाना ने कहा, "एफआईआर तीन पीड़ितों की शिकायतों पर आधारित है। हम लोगों से अपील करते हैं कि अगर शाह ने उनके साथ किसी भी तरह से धोखाधड़ी की है, तो वे आगे आएं और अपनी शिकायत दर्ज कराएं।"

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें