गुजरात के कच्छ में भूकंप, कितनी रही तीव्रता, कहां था इसका केंद्र?
Gujarat Earthquake: भूकंप विज्ञान अनुसंधान संस्थान (आईएसआर) ने बताया कि सोमवार रात को कच्छ जिले में भूकंप के झटके महसूस किए गए। कितनी थी इस भूकंप की तीव्रता और कहां था इसका केंद्र जानने के लिए पढ़ें यह रिपोर्ट...
गुजरात के कच्छ जिले में सोमवार रात को भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता चार दर्ज की गई। गांधीनगर स्थित भूकंप विज्ञान अनुसंधान संस्थान (आईएसआर) ने बताया कि बताया कि भूकंप रात आठ बजकर 18 मिनट पर आया। वहीं जिला प्रशासन के अधिकारियों ने बताया कि भूकंपीय गतिविधि के कारण क्षेत्र में किसी के हताहत होने या संपत्ति के नुकसान की खबर नहीं है।
भूकंप का केंद्र कच्छ जिले के रापर शहर से 26 किलोमीटर पश्चिम दक्षिण-पश्चिम में स्थित था।गुजरात राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (जीएसडीएमए) द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, राज्य में पिछले 200 वर्षों में नौ बड़े भूकंप आए हैं।
अभी बीते 15 नवंबर को ही उत्तर गुजरात के पाटन जिले में 4.2 तीव्रता का भूकंप आया था। गांधीनगर स्थित राज्य नियंत्रण कक्ष के अधिकारियों की मानें तो भूकंप के झटकों से लोग डर कर अपने घरों से बाहर निकल आए। हालांकि क्षेत्र में किसी प्रकार के जान-माल का नुकसान नहीं हुआ। गांधीनगर स्थित आईएसआर ने बताया कि भूकंप रात 10:15 बजे दर्ज किया गया। इसका केंद्र पाटन से 13 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम में स्थित था।
यही नहीं उत्तरी जिलों- बनासकांठा, पाटन, साबरकांठा और मेहसाणा से प्राप्त रिपोर्ट में दावा किया गया है कि 15 नवंबर को आए भूकंप के झटके दो से तीन सेकंड तक महसूस किए गए थे। बीते 13 नवंबर को जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर और घाटी के अन्य हिस्सों में भूकंप के मध्यम झटके महसूस किये गये थे। सुबह करीब 10:43 बजे आये भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.2 मापी गई थी। भूकंप का केंद्र उत्तर में अक्षांश 36.38 और पूर्व में देशांतर 71.75 में था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।