Hindi Newsगुजरात न्यूज़earthquake in gujarat bhukamp in saurashtra region recorded tremor of 3 magnitude

गुजरात में भूकंप, कहां था इसका केंद्र, रिक्टर स्केल पर कितनी रही तीव्रता?

Gujarat Earthquake: गुजरात के सौराष्ट्र रीजन में मंगलवार शाम को भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की कितनी रही तीव्रता? भूकंपीय अनुसंधान संस्थान ने बताया...

Krishna Bihari Singh पीटीआई, अहमदाबादTue, 26 Nov 2024 08:20 PM
share Share
Follow Us on

गुजरात के सौराष्ट्र क्षेत्र में मंगलवार शाम को भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंपीय अनुसंधान संस्थान (आईएसआर) ने बताया कि रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 3.2 मापी गई। वहीं गिर सोमनाथ जिला प्रशासन ने बताया कि इस भूकंप से किसी के हताहत होने या संपत्ति को नुकसान पहुंचने की कोई खबर नहीं है। आईएसआर ने एक रिपोर्ट में बताया कि भूकंप शाम 6.08 बजे आया।

आईएसआर के आंकड़ों के अनुसार, भूकंप का केंद्र गिर सोमनाथ जिले के तलाला से करीब 2 किलोमीटर दूर था। गुजरात में भूकंप की घटना के बीच जापान भी भूकंप से हिल गया है। जापान के इशिकावा प्रान्त में भी तगड़े झटके महसूस किए गए हैं। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.4 दर्ज की गई है।

गौर करने वाली बात यह कि इस महीने गुजरात के कई हिस्सों में भूकंप की घटनाएं हुई हैं। 18 नवंबर को कच्छ जिले में 4 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया और 15 नवंबर को उत्तरी गुजरात के पाटन में 4.2 तीव्रता का भूकंप आया।

गुजरात राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के आंकड़े बतलाते हैं कि गुजरात भूकंप के लिहाज से उच्च जोखिम वाला क्षेत्र है। गुजरात में पिछले 200 वर्षों के दौरान नौ बड़े भूकंप आ चुके हैं। साल 2001 में गुजरात के कच्छ में जोरदार भूकंप आया था। यह पिछली दो शताब्दियों में भारत का तीसरा सबसे बड़ा और दूसरा सबसे विनाशकारी भूकंप था। इस भूकंप में 13,800 लोग मारे गए और 1.67 लाख लोग घायल हुए थे। इससे जिले के कई शहरों और गांवों में भारी तबाही मची थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें