Hindi Newsगुजरात न्यूज़CRPF Constable in gujarat abduct 8 year old and killed

8 साल के बच्चे का अपहरण कर उतारा मौत के घाट, गुजरात में CRPF कॉनस्टेबल गिरफ्तार

ओझा ने संवाददाताओं को बताया कि शुभम राजपाल गुरुवार दोपहर करीब डेढ़ बजे लापता हो गया था जिसके बाद उसके परिवार ने उसी दिन शाम को पुलिस को इसकी सूचना दे दी थी।

Aditi Sharma भाषाSat, 9 Nov 2024 07:21 PM
share Share
Follow Us on

गुजरात के भरूच जिले के अंकलेश्वर शहर में अपने पड़ोस से आठ वर्षीय एक बच्चे का अपहरण कर उसकी हत्या करने के आरोप में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक कांस्टेबल को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस उपाधीक्षक कुशल ओझा ने बताया कि शैलेंद्र राजपूत ने बच्चे का अपहरण कर लिया और उसके पिता से पांच लाख रुपये की फिरौती मांगी थी। ऐसा उसने इसलिए किया क्योंकि शेयर बाजार में नुकसान के कारण वह कर्ज में डूबा हुआ था। शैलेंद्र राजपूत की पोस्टिंग मध्य प्रदेश के ग्वालियर में थी।

ओझा ने संवाददाताओं को बताया कि शुभम राजपाल गुरुवार दोपहर करीब डेढ़ बजे लापता हो गया था जिसके बाद उसके परिवार ने उसी दिन शाम को पुलिस को इसकी सूचना दे दी थी। अधिकारी ने बताया कि पुलिस को शनिवार को राजपूत के घर से बच्चे का शव मिला, जिसके हाथ-पैर बंधे हुए थे और मुंह पर टेप चिपका हुआ था।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि राजपूत ने कथित तौर पर बच्चे को बहला-फुसलाकर अपने घर बुलाया और उसके परिजनों से पैसे मांगने के लिए उसे बंधक बना लिया, ताकि वह अपना कर्ज चुका सके। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि अपहरण के तीन-चार घंटे के भीतर ही बच्चे की मौत हो गई। यह जानते हुए भी कि बच्चा मर चुका है, राजपूत ने अगले दिन उसके परिजनों को एक संदेश भेजा, जिसमें उसने उसकी रिहाई के लिए पांच लाख रुपये की मांग की गई।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि फिरौती की मांग के बाद बच्चे के परिजनों ने पुलिस को सूचित किया और पुलिस ने तकनीकी और मानवीय निगरानी का इस्तेमाल कर सीआरपीएफ के कांस्टेबल का पता लगाया तथा उसे गिरफ्तार कर लिया। ओझा ने बताया कि बच्चे के लापता होने के बाद इलाके में पुलिस की मौजूदगी के कारण आरोपी शव का निपटान नहीं कर सका।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें