Notification Icon
Hindi Newsगुजरात न्यूज़Cracks appear in the Statue of Unity, the statue can fall anytime Police took action on social media post

स्टैचू ऑफ यूनिटी में आई दरार, कभी भी गिर सकती है मूर्ति- सोशल मीडिया पोस्ट पर पुलिस ने लिया एक्शन

गुजरात में बनी स्टैचू ऑफ यूनिटी में दरार आने वाली सोशल मीडिया पोस्ट पर पुलिस ने एक्शन लिया है। पोस्ट में मूर्ति के कभी भी गिरने की बात कही गई थी।

Ratan Gupta पीटीआई, केवडियाTue, 10 Sep 2024 11:13 AM
share Share

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक पोस्ट वायरल हो रही है। इसमें दावा किया गया है कि गुजरात में बनी स्टैचू ऑफ यूनिटी में दरार पड़ गई है। दरार पड़ने के चलते यह कभी भी गिर सकती है। पुलिस ने इस अनजान शख्स के खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली है। साथ ही एक्शन भी लिया है। आपको बता दें यह मूर्ति सरदार बल्लभ भाई पटेल की याद में गुजरात के नर्मदा जिले के केवड़िया में बनी है। इसकी ऊंचाई 182 मीटर है। यह लोगों के बीच खासा आकर्षण का केंद्र है।

इस यूजर ने शेयर की तस्वीर

'रागा 4 इंडिया' नामक यूजर ने इस पोस्ट को आठ सितंबर को करीब 10 बजे हिन्दी में लिखकर शेयर किया था। उसने दावा किया था कि दरार पड़ने के कारण यह कभी भी गिर सकती है। पोस्ट में मूर्ति की एक पुरानी तस्वीर भी थी, जो संभवता उसके बनने के समय की लग रही थी। फिलहाल यह पोस्ट देखने के लिए उपलब्ध नहीं है।

इस धारा तहत दर्ज हुआ केस

भारतीय न्याय सहिंता की धारा 353(1) के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। इसके तहत जनता को डराने या चिंता में डालने के लिए फैलाए या प्रकाशित किए जाने वाले बयान, झूठी सूचना, अफवाह, गलत रिपोर्ट आदि शामिल होते हैं। डिप्टी कलेक्टर अभिषेक रंजन सिन्हा ने इसके बारे में एफआईआर दर्ज कराई थी। सिन्हा मूर्ति के विकास और पर्यटन से जुड़े विभाग की जिम्मेदारी संभालते हैं।

केस दर्ज करना क्यों जरूरी था

शिकायत में कहा गया है कि ऐसी झूठी अफवाह फैलाकर लोगों को डराने और शांति भंग करने की कोशिश की गई है। आपको बता दें कि इस मूर्ति को देखने के लिए हजारों लोगों की भीड़ उमड़ती है। इस तरह की भय पैदा करने वाली खबरें लोगों में मूर्ति के प्रति आकर्षण को घटाएंगे। इसलिए इस मामले को जल्द से जल्द संज्ञान में लेना बहुत जरूरी था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें