Notification Icon
Hindi Newsगुजरात न्यूज़countries first ahmedabad bhuj vande metro train pm modi will inaugurate in gujarat

कल मिलेगी देश को पहली वंदे भारत मेट्रो, PM मोदी दिखाएंगे हरी झंडी; जान लें रूट और किराया

  • सोमवार को प्रधानमंत्री मोदी गुजरात को बड़ी सौगात देंगे। अहमदाबाद से भुज के बीच देश की पहली वंदे मेट्रो ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। इस ट्रेन का रूट, स्पीड और किराया भी सामने आया है। आइए जानते हैं वंदे मेट्रो की पूरी डिटेल।

Mohammad Azam भाषा, अहमदाबादSun, 15 Sep 2024 03:45 PM
share Share

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार को अपने गुजरात दौरे के दौरान भुज और अहमदाबाद के बीच देश की पहली 'वंदे मेट्रो' ट्रेन के साथ-साथ कई अन्य वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे। अहमदाबाद से भुज के बीच वंदे मेट्रो ट्रेन का किराया, रूट और स्पीड की जानकारी भी साझा की गई है। आइए जानते हैं देश की पहली वंदे मेट्रो में क्या-क्या खासियत होंगी।

कितनी होगी स्पीड

पश्चिम रेलवे के अधिकारियों के अनुसार, अहमदाबाद-भुज वंदे मेट्रो ट्रेन नौ स्टेशनों पर रुकेगी और 110 किलोमीटर प्रति घंटे की अधिकतम गति से पांच घंटे 45 मिनट में 360 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। अधिकारियों ने कहा था कि यह भुज से सुबह 5:05 बजे प्रस्थान करेगी और पूर्वाह्न 10:50 बजे अहमदाबाद जंक्शन पहुंचेगी।

जान लें किराया और रूट

रेलवे ने छोटी एवं मध्यम दूरी यात्रा न्यूनतम समय में पूरी करने वाली वातानुकूलित वंदे मेट्रो ट्रेन के किराए की दरों को तय कर दिया है तथा भुज से 359 किलोमीटर दूर अहमदाबाद तक का किराया 455 रुपये होगा। पहली वंदे मेट्रो गुजरात में भुज और अहमदाबाद के बीच (359 किलोमीटर) चलेगी और गांधीधाम, अंजार, भचाऊ, ध्रारंध्रा, सामख्याली, हलवाड़, विरमगाम, चांदलोडिया और साबरमती स्टेशनों को जोड़ेगी। वंदे मेट्रो ट्रेन की कल्पना इस तरह से की गई है कि शहर के केंद्र से परिधीय शहरों को जोड़ा जाए।

इस ट्रेन का औसतन किराया करीब एक रुपये 25 से 30 पैसे प्रति किलो मीटर रहेगा। तालिका के अनुसार न्यूनतम किराया 30 रुपये रहेगा जो 23 किलोमीटर तक मान्य होगा। कुल 24 से 27 किलोमीटर तक 35 रुपये, 28 से 31 किलोमीटर तक 40 रुपये किराया होगा। सूत्रों के अनुसार 100 किलोमीटर की यात्रा करने पर यात्री को 130 रुपये, 150 किलोमीटर के लिए 190 रुपये, 200 किलोमीटर की दूरी तय करने के लिए 255 रुपये, 250 किलोमीटर की दूरी तय करने के लिए 315 रुपये, 300 किलोमीटर के लिए 380 रुपये तथा 400 किलोमीटर की दूरी के लिए 505 रुपये किराया देना होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें