Hindi Newsगुजरात न्यूज़Class 3 girl dies of suspected cardiac arrest in school

गुजरात में तीसरी क्लास की बच्ची को हार्ट अटैक! स्कूल में हो गई मौत

गुजरात के एक स्कूल में तीसरी कक्षा में पढ़ने वाली 8 साल की बच्ची की कार्डियक अरेस्ट से मौत हो जाने का मामला सामने आया है। बच्ची जब अपने क्लासरूम में जा रही थी तो लॉबी में उसे दिक्कत महसूस हुई। वह एक कुर्सी पर बैठी और बेहोश हो गई। उसका सीपीआर भी किया गया, लेकिन उसकी जान नहीं बच सकी।

Subodh Kumar Mishra पीटीआई, अहमदाबादFri, 10 Jan 2025 05:20 PM
share Share
Follow Us on

गुजरात के एक स्कूल में तीसरी कक्षा में पढ़ने वाली 8 साल की बच्ची की कार्डियक अरेस्ट से मौत हो जाने का मामला सामने आया है। बच्ची जब अपने क्लासरूम में जा रही थी तो लॉबी में उसे दिक्कत महसूस हुई। वह एक कुर्सी पर बैठी और बेहोश हो गई। टीचरों ने उसका सीपीआर भी किया, लेकिन उसकी जान नहीं बच सकी।

गुजरात के अहमदाबाद के एक स्कूल में तीसरी कक्षा में पढ़ने वाली 8 साल की बच्ची की हृदय गति रुकने से मौत हो गई। यह घटना शुक्रवार सुबह थलतेज इलाके में स्थित जेबर स्कूल फॉर चिल्ड्रन में हुई। स्कूल की प्रिंसिपल शर्मिष्ठा सिन्हा ने कहा कि गार्गी रणपारा नाम की बच्ची सुबह अपनी कक्षा की ओर जाते समय लॉबी में एक कुर्सी पर बैठते ही बेहोश हो गई। शिक्षकों ने बताया कि उसका सीपीआर (कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन) किया गया और एम्बुलेंस बुलागए। वहां डॉक्टरों ने बताया कि गार्गी को कार्डियक अरेस्ट हुआ है।

गार्गी सुबह जब स्कूल पहुंची तो सामान्य थी। जब वह पहली मंजिल पर अपनी कक्षा की ओर जा रही थी तो उसे सांस लेने में तकलीफ महसूस हो रही थी। वह गलियारे में एक कुर्सी पर बैठी और बेहोश हो गई। स्कूल प्रबंधन द्वारा साझा किए गए सीसीटीवी फुटेज में बच्ची को लॉबी में चलते हुए और अपनी कक्षा की ओर जाते देखा जा सकता है। लेकिन रास्ते में बेचैनी के कारण वह लॉबी में एक कुर्सी पर बैठ जाती है। बाद में बेहोश होने के बाद कुर्सी से गिरते हुए देखा जा सकता है। अस्पताल ले जाने के बाद उसे वेंटिलेटर सपोर्ट पर भी रखा गया, लेकिन वह बच नहीं सकी।

बच्ची की मौत के बारे में पता चलने के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। संयुक्त पुलिस आयुक्त नीरज बडगुजर ने कहा, "हमें अस्पताल से एक फोन आया कि एक स्कूली छात्रा की मौत हो गई है। हमने अपनी तरफ से जांच शुरू कर दी है। उसकी मौत का सही कारण जानने के लिए उसके शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।

ये भी पढ़ें:गुजरात में 3 हुई HMPV संक्रमितों की संख्या; 8 साल के लड़के की रिपोर्ट पॉजिटिव
ये भी पढ़ें:गुजरात में बच्चों के मोबाइल इस्तेमाल पर लगेगी पाबंदी, सरकार बनाएगी गाइडलाइन

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें