Hindi Newsगुजरात न्यूज़Car driver stabs MBA student to death after road rage in Ahmedabad

अहमदाबाद में रोडरेज, कार चालक ने एमबीए छात्र को चाकू घोंपकर मार डाला

गुजरात के अहमदाबाद में रोडरेज का मामला सामने आया है। लापरवाही से गाड़ी चलाने को लेकर हुई बहस के बाद कार चालक ने बाइक सवार एक छात्र को चाकू घोंपकर मार डाला। आरोपी कार चालक की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।

Subodh Kumar Mishra पीटीआई, अहमदाबादMon, 11 Nov 2024 05:45 PM
share Share

गुजरात के अहमदाबाद में रोडरेज का मामला सामने आया है। लापरवाही से गाड़ी चलाने को लेकर हुई बहस के बाद कार चालक ने बाइक सवार एक छात्र को चाकू घोंपकर मार डाला। आरोपी कार चालक की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।

अहमदाबाद के एक प्रमुख बिजनेस स्कूल के एमबीए सेकंड ईयर के 23 साल के छात्र की लापरवाही से गाड़ी चलाने को लेकर एक कार चालक से बहस हो गई। इसके बाद कार चालक ने कथित तौर पर चाकू मारकर छात्र की हत्या कर दी।

अहमदाबाद के मुद्रा इंस्टीट्यूट ऑफ कम्युनिकेशंस (MICA) के दो छात्र रविवार रात करीब 11.30 बजे एक बेकरी की दुकान से केक खरीदने के बाद बाइक से अपने संस्थान के हॉस्टल लौट रहे थे। अहमदाबाद ग्रामीण के पुलिस अधीक्षक (एसपी) ओम प्रकाश जाट ने कहा कि बोपल इलाके के चौराहे पर तेज रफ्तार कार चालक के साथ लापरवाही से गाड़ी चलाने को लेकर दोनों छात्रों की तीखी बहस हुई। उसके बाद दोनों छात्र वहां से जाने लगे।

पुलिस अधिकारी ने कहा कि कार चालक ने लगभग 200 मीटर तक छात्रों का पीछा किया और अपने वाहन से चाकू निकालकर एक छात्र पर हमला कर दिया। पीड़ित छात्र की पहचान प्रियांशु जैन के रूप में हुई है। उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई।

पुलिस अधिकारी ने कहा कि अभी तक आरोपी की पहचान नहीं हो पाई है। उसकी तलाश की जा रही है। जल्द ही उसे पकड़ लिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें