Hindi Newsगुजरात न्यूज़BR Ambedkar statue vandalised in Ahmedabad people protest

अहमदाबाद में बीआर आंबेडकर की प्रतिमा के साथ तोड़फोड़, लोगों ने खूब किया बवाल; ऐक्शन में पुलिस

  • पुलिस ने बाबासाहेब आंबेडकर की एक प्रतिमा के साथ तोड़फोड़ करने के मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है और अपराधियों की पहचान के लिए आस-पास के इलाकों के सीसीटीवी फुटेज देखे जा रहे हैं।

भाषा अहमदाबादMon, 23 Dec 2024 06:51 PM
share Share
Follow Us on

अहमदाबाद बाबासाहेब आंबेडकर की एक प्रतिमा के साथ तोड़फोड़ करने का मामला सामने आया है। अज्ञात लोगों ने सोमवार तड़के बाबासाहेब आंबेडकर की एक प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया, जिसके बाद लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया।

पुलिस ने मामलो में एफआईआर दर्ज कर ली है और अपराधियों की पहचान के लिए आस-पास के इलाकों के सीसीटीवी फुटेज देखे जा रहे हैं।

पुलिस निरीक्षक एन के रबारी ने कहा, ‘‘अहमदाबाद शहर के खोखरा इलाके में श्री के के शास्त्री कॉलेज के सामने स्थापित बाबासाहेब आंबेडकर की प्रतिमा की नाक और चश्मे को कुछ अज्ञात लोगों ने क्षतिग्रस्त कर दिया।’’ उन्होंने बताया कि यह घटना संभवत: सोमवार सुबह आठ बजे से पहले हुई।

भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धाराओं 196 (धर्म, जाति, जन्म स्थान, निवास आदि के आधार पर विभिन्न समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देना) और 298 (किसी भी वर्ग के धर्म का अपमान करने के इरादे से पूजा स्थल को अपवित्र करना) के तहत अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

इस घटना से गुस्साए स्थानीय लोगों ने प्रतिमा के पास प्रदर्शन किया और तोड़फोड़ करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए नारे लगाए। रबारी ने कहा कि पुलिस ने उन्हें कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

यह घटना पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र के परभणी शहर में एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा संविधान की प्रतिकृति को क्षतिग्रस्त किये जाने के कुछ सप्ताह बाद हुई। इस घटना के कारण परभणी में हिंसा भड़क गई थी।

भाषा से इनपुट

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें