गुजरात विधानसभा उपचुनाव से पहले BJP का एक्शन, पूर्व MLA सहित 4 को पार्टी से निकाला; ये है वजह
मावजी पटेल के अलावा निलंबित हुए अन्य नेताओं के नाम लालजीभाई चौधरी, देवजीभाई पटेल, दलरामभाई पटेल और जामभाई पटेल हैं। जानिए निलंबन की वजह।
गुजरात विधानसभा के उपचुनाव से पहले बीजेपी ने बड़ा एक्शन लिया। पार्टी ने पूर्व विधायक सहित चार लोगों को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। सस्पेंड करने की वजह उपचुनाव में खड़े होना है। हालांकि ये लोग बीजेपी की टिकट के बजाय निदर्लीय चुनाव लड़ रहे हैं। बताया जा रहा है कि इस कारण इन लोगों को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया गया है।
निलंबित होने की ये है वजह
निलंबित होने वाले पूर्व विधायक का नाम मावजी पटेल है। ये गुजरात की वाव विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। पार्टी की टिकट के बजाय निदर्लीय। इनके साथ ही चार अन्य लोगों को भी निलंबित किया गया है। बनास बैंक के निदेशक मावजी पटेल भाजपा के आधिकारिक उम्मीदवार स्वरूपजी ठाकोर के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं। कांग्रेस विधायक गनीबेन ठाकोर के लोकसभा के लिए चुने जाने के बाद वाव सीट पर उपचुनाव कराना जरूरी हो गया। उपचुनाव 13 नवंबर को होना है।
सस्पेंड हुए चार अन्य नेताओं के नाम
बताया जा रहा है कि चौधरी समुदाय से ताल्लुक रखने वाले 73 वर्षीय पटेल का लक्ष्य समुदाय के वोट हासिल कर भाजपा को नुकसान पहुंचाना है।पटेल के अलावा, भाजपा ने बनासकांठा से चार अन्य नेताओं को भी निलंबित कर दिया है। निलंबित हुए अन्य नेताओं के नाम लालजीभाई चौधरी, देवजीभाई पटेल, दलरामभाई पटेल और जामभाई पटेल हैं। उपचुनाव में ठाकोर का मुकाबला कांग्रेस के गुलाबसिंह राजपूत से है।
कांग्रेस का गढ़ कही जाती है, वाव विधानसभा सीट
निर्वाचन आयोग ने वाव विधानसभा सीट पर उपचुनाव की तारीखों का ऐलान किया। 13 नवंबर को चुनाव होने के बाद 23 नवंबर को वोटों की गिनती की जाएगी। इसी दिन झारखंड और महाराष्ट्र विधानसभा के चुनाव परिणामों की भी गिनती की जाएगी। वाव विधानसभा क्षेत्र को कांग्रेस का गढ़ माना जाता है। गेनीबेन ठाकोर ने 2017 और 2022 में इस सीट से जीत दर्ज की थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।