नोट पर महात्मा गांधी की जगह अनुपम खेर की फोटो; देकर ठगों ने खरीद लिया 2 किलो सोना, 3 दबोचे गए
- महात्मा गांधी की जगह अभिनेता अनुपम खेर की फोटो वाली नोट का बीते दिनों वीडियो वायरल हुआ था। इस मामले में क्राइम ब्रांच ने बड़ा खुलासा किया है। 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
महात्मा गांधी की जगह बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर की तस्वीर वाले नकली नोट मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने इस मामले में 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। ठगों पर आरोप है कि उन्होंने सराफा कारोबारी को नकली नोट थमाकर करीब 1.5 करोड़ रुपये का सोना खरीदने के मामले में कथित तौर पर शामिल तीन लोगों को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार किया। क्राइम ब्रांच की तरफ से दी गई जानकारी में कहा गया है कि आरोपियों के पास से 1.37 करोड़ रुपये का सोना बरामद किया गया है।
पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम ने बताया है कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान दीपक राजपूत (32) और उसके साथियों नरेंद्र जादव (36) और कल्पेश मेहता (45) के रूप में हुई है, जो सभी अहमदाबाद शहर के रहने वाले हैं। इस महीने की शुरुआत में, सर्राफा व्यापारी मेहुल ठक्कर ने नवरंगपुरा थाने में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें कहा गया था कि 24 सितंबर को उन्हें 2.1 किलोग्राम सोने के बदले 500 रुपये के नकली नोटों के 26 बंडल देकर धोखा दिया गया था।
आरोपियों ने सोना खरीदने के लिए ठक्कर से संपर्क किया था और 1.60 करोड़ रुपये की कीमत तय की थी, जिसका भुगतान सीजी रोड स्थित उनके अंगड़िया कार्यालय में नकदी के रूप में किया जाना था। ठक्कर के कर्मचारी 24 सितंबर को कार्यालय पहुंचे, जहां तीन लोग पहले से ही नकदी गिनने वाली मशीन लेकर मौजूद थे। उनमें से दो ने सोना इकट्ठा किया और 500 रुपये के नोटों के बंडल थमा दिए। इसके बाद वे बगल के कार्यालय से शेष 30 लाख रुपये लाने के बहाने सोना लेकर चले गए।
बता दें कि बीते दिनों गुजरात में एक वीडियो वायरल हुआ था। वायरल वीडियो में भारतीय नोट में महात्मा गांधी की जगह बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर का फोटो लगा हुआ था। एक सराफा कारोबारी ने आरोप लगाया था कि उससे 1.5 करोड़ रुपए के सोने की धोखाधड़ी हुई है। अब पुलिस ने इस मामले में तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।