गुजरात में शिवलिंग पर जलाभिषेक कर रहा था शख्स, अचानक गिरा और हो गई मौत; घटना CCTV में कैद
- किशोर भाई पटेल वलसाड तालुका के पारनेरा गांव के सेकेंड गेट इलाके के निवासी थे और फाइबर रिपेयरिंग का काम करते थे।
देश में चलते-फिरते, उठते-बैठते, नाचते-कूदते व एक्सरसाइज करते समेत अन्य काम करने के दौरान अचानक हो रही लोगों की मौत के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। ताजा मामला गुजरात से सामने आया है, जहां एक मंदिर में शिवजी की आराधना करने के दौरान एक भक्त वहीं बैठे-बैठे ही चल बसा। यह घटना वलसाड़ के एक मंदिर में हुई, पास मौजूद एक शख्स ने उसे सीपीआर देकर बचाने की कोशिश भी लेकिन उसे नहीं बचाया जा सका।
मृतक का नाम किशोर भाई पटेल है, जिनकी उम्र 65 साल थी। पटेल महादेवजी के मंदिर में रोजाना आरती के लिए जाते थे। रोज की तरह मंगलवार की सुबह भी वो महादेवजी की आरती करने के बाद सुबह करीब 7 बजे शिवलिंग का अभिषेक कर रहे थे।
इसी दौरान वो अचानक नीचे गिर पड़े, और फिर नहीं उठे। बुजुर्ग को नजदीकी अस्पताल में भी ले जाया गया, जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। डॉक्टर्स ने बुजुर्ग की मौत की शुरुआती वजह दिल का दौरा पड़ना बताया है। मंदिर के गर्भगृह में भक्त की मौत की यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी में भी कैद हो गई।
किशोर भाई पटेल वलसाड तालुका के पारनेरा गांव के सेकेंड गेट इलाके के निवासी थे और फाइबर रिपेयरिंग का काम करते थे। वे पारनेरा पहाड़ी पर स्थित शिवालय में आरती समूह के सक्रिय सदस्य भी थे।
सीपीआर दिया, फिर भी नहीं बची बुजुर्ग की जान
मंदिर के गर्भगृह में शिवलिंग पर जल चढ़ाने के दौरान जब किशोर भाई गिरे, तो वहां मौजूद एक शख्स ने उन्हें सीपीआर देकर बचाने की कोशिश की, लेकिन बुजुर्ग को नहीं बचाया जा सका। किशोरभाई के भगवान शिव की पूजा करते समय गिरने की घटना शिवालय के गर्भगृह में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।