Hindi Newsगुजरात न्यूज़A Jaguar fighter aircraft crashes in Jamnagar of Gujarat

गुजरात के जामनगर में वायुसेना का लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त; एक पायलट सुरक्षित, दूसरे की तलाश जारी

  • गुजरात के जामनगर में वायुसेना का एक लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। जामनगर के पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह जगुआर श्रेणी का लड़ाकू विमान है और इसमें दो पायलट सवार थे।

Sourabh Jain एएनआई, जामनगर, गुजरातWed, 2 April 2025 10:43 PM
share Share
Follow Us on
गुजरात के जामनगर में वायुसेना का लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त; एक पायलट सुरक्षित, दूसरे की तलाश जारी

गुजरात के जामनगर में बुधवार रात वायुसेना का एक जगुआर लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। यह विमान प्रशिक्षण मिशन पर था, जिसमें दो पायलट सवार थे। इनमें से एक पायलट गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जबकि दूसरे की तलाश जारी है। हादसे के बाद घटनास्थल के जो वीडियो सामने आए हैं, उन्हें देखकर घटना की भयावहता का अंदाजा लगाया जा सकता है। क्रैश लैंडिंग के बाद विमान टुकड़ों में बंट गया और उसमें आग लग गई।

इस बारे में जानकारी देते हुए जामनगर के एसपी प्रेमसुख देलू ने बताया कि यह दुर्घटना रात 9.37 बजे जामनगर से करीब 12 किलोमीटर दूसर स्थित सुवरदा गांव के एक खुले मैदान में हुई। क्रैश लैंडिंग के बाद लड़ाकू विमान में आग लग गई। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस और दमकलकर्मियों ने आग को बुझा दिया। फिलहाल दुर्घटना के कारण का अभी कुछ पता नहीं चल पाया है।

पुलिस अधिकारी ने बताया ‘वायुसेना का जगुआर ट्रेनर विमान जामनगर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। इसमें दो पायलट सवार थे। एक को बचा लिया गया है और उसे अस्पताल ले जाया गया है, जबकि दूसरे पायलट को बचाने के लिए तलाशी अभियान जारी है।’

हादसे की जानकारी देते हुए जामनगर के कलेक्टर केतन ठक्कर ने बताया, ‘एक पायलट को बचा लिया गया है, उसे घायल अवस्था में जीजी अस्पताल में भर्ती किया गया है। खुले मैदान में प्लेन क्रैश हुआ है, इसलिए आम नागरिकों को किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचा है। सूचना मिलने के बाद 30 से 45 मिनट में आग पर काबू पाते हुए रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा कर लिया गया है।’

घटना के बाद मौके का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें दुर्घटनाग्रस्त विमान के मलबे से आग की भयंकर लपटें निकलती हुई दिखाई दे रही हैं, साथ ही उसे देखते और वीडियो बनाते कुछ लोग भी दिखाई दे रहे हैं, जो कि पुलिस और फायर ब्रिगेड को फोन लगाने की बात कह रहे हैं। इस वीडियो को देखकर घटना की भयावहता का अनुमान लगाया जा सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें