Hindi Newsगुजरात न्यूज़4 student died after drowning in river in gujrat valsad

गुजरात में दर्दनाक हादसा, पिकनिक मनाने गए 5 छात्र नदी में डूबे; मचा हाहाकार

  • गुजरात के वलसाड़ जिले में दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां पिकनिक मनाने गए 5 दोस्त नदी में डूब गए। नदी में डूबने की वजह से 4 की मौत हो गई।

Mohammad Azam लाइव हिन्दुस्तानWed, 19 Feb 2025 02:29 PM
share Share
Follow Us on
गुजरात में दर्दनाक हादसा, पिकनिक मनाने गए 5 छात्र नदी में डूबे; मचा हाहाकार

गुजरात के वलसाड जिले में दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां पिकनिक मनाने गए कॉलेज के चार छात्रों की नदी में डूबने से मौत हो गई। पुलिस अधीक्षक (एसपी) करणराज वाघेला ने बताया कि वापी स्थित केबीएस कॉलेज के आठ छात्रों का एक समूह मंगलवार शाम को कोली नदी के उद्गम स्थल पांडव कुंड में पिकनिक मनाने गया था।

घटना की जानकारी देते हुए जिले के एसपी ने बताया कि उसमें से एक छात्र नहाने के लिए नदी में कूदा और वह डूबने लगा जिसे बचाने के लिए चार अन्य छात्र भी नदी पर कूद गए। इसके बाद वे सभी डूबने लगे। वाघेला ने बताया कि जब उनके दोस्तों ने शोर मचाया तो रोहिया तलत गांव के कुछ लोग उन्हें बचाने के लिए पहुंचे।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि सभी पांचों को कपराडा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने उनमें से चार छात्रों को मृत घोषित कर दिया, जबकि एक अन्य छात्र को बचा लिया गया। पीड़ितों की आयु 19 से 22 वर्ष के बीच थी और वे केंद्र शासित प्रदेश में दमन जिले के दाभेल निवासी थे। उन्होंने बताया कि कपराडा थाने में दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज कर लिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें