गुजरात में दर्दनाक हादसा, केमिकल बैरल वेयरहाउस में आग लगने से 3 की मौत; 3 घायल
- गुजरात के नवसारी में आग लगने की वजह से तीन लोगों की मौत हो गई है। इस हादसे में तीन घायल भी हुए हैं। घायलों को इलाज के लिए वलसाड़ भेजा गया है।
गुजरात में दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां के नवसारी के बिलिमोरा में केमिकल बैरल के वेयरहाउस में आग लगने के कारण हुए हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई। इस घटना में तीन लोग घायल भी हुए हैं। हादसे में घायल लोगों को इलाज के लिए वलसाड़ रेफर किया गया है। भीषण आग को काबू कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
शनिवार सुबह सूचना मिली कि गुजरात के नवसारी में एक वेयरहाउस में आग लग गई है। नवसारी के बिलीमोरा में आग लगने की सूचना मिलने के बाद मौके पर अग्निशमन विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। यहां पहुंचकर उन्होंने आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। आग बुझने के बाद बताया गया कि इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है, जबकि तीन बुरी तरह से झुलस गए हैं। झुलसे लोगों को इलाज के लिए गुजरात के ही वलसाड़ भेजा गया है।
इस घटना की जानकारी देते हुए चिखली डिवीजन के डीएसपी भागीरथ सिंह गोहिल ने बताया कि नवसारी के बिलीमोरा में एक वेयरहाउस में केमिकल बैरल को खाली किया जा रहा था, तभी आग लग गई। देखते-देखते आग इतनी भड़क गई कि 6 लोग उसकी आगोश में आ गए। इस दौरान तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 3 लोग बुरी तरह घायल हुए हैं।
इस मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि तीन लोगों की मौत और तीन लोगों के घायल होने की जानकारी सामने आई है। उन्होंने बताया कि केमिकल बैरल को ट्रक से नीचे उतारा जा रहा था, उसी दौरान यह घटना हुई है। पुलिस ने कहा कि फायर विभाग ने मौके पर पहुंचकर आग को काबू किया लेकिन तब तक तीन लोगों की जान चली गई। इसके अलावा तीन और लोग घायल भी हुए हैं। पुलिस ने कहा कि इस हादसे की जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।