Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़zte axon 60 ultra launched with dual satellite connectivity let you make calls without network

बिना सिम के करें कॉल-मैसेज, गजब फोन लाया पॉपुलर ब्रांड; इसमें 6000mAh बैटरी भी

ZTE Axon 60 Ultra डुअल सैटेलाइट कनेक्टिविटी के साथ आता है, जो यूजर को बिना नेटवर्क कॉल और मैसेज करने की सुविधा देता है और यह सारा काम चीन के टियांटोंग सैटेलाइट सिस्टम के जरिए होता है।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानFri, 12 April 2024 05:31 PM
share Share

कई बार हम ऐसी कंडीशन में फंस जाते हैं, जब किसी अर्जेंट बात करनी हो, लेकिन नेटवर्क न होने की वजह से बातचीत नहीं हो पाती। इस समस्या से निपटने के लिए अब स्माार्टफोन ब्रांड्स सैटेलाइट कनेक्टिविटी वाले फोन ला रहे हैं। हाल ही में ZTE ने अपना ऐसा ही फोन लॉन्च किया है, जिसका नाम ZTE Axon 60 Ultra है। यह फोन डुअल सैटेलाइट कनेक्टिविटी के साथ आता है, जो यूजर को बिना नेटवर्क कॉल और मैसेज करने की सुविधा देता है और यह सारा काम चीन के टियांटोंग सैटेलाइट सिस्टम के जरिए होता है। इस फोन में 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ 1.5K OLED डिस्प्ले है और यह स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर से लैस है। फोन में 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6000mAh बैटरी भी है।

फिलहाल कंपनी ने इस फोन की कीमत, वेरिएंट और उपलब्धता के बारे में खुलासा नहीं किया है। चलिए एक नजर डालते हैं ZTE Axon 60 Ultra की खासियत पर...

बड़ा डिस्प्ले और दमदार प्रोसेसर

नए ZTE Axon 60 Ultra में 1.5K रिजॉल्यूशन, 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और 2160 हर्ट्ज PWM डिमिंग के साथ 6.78-इंच OLED डिस्प्ले है। सेल्फी कैमरे को रखने के लिए, डिस्प्ले के टॉप पर बीचोंबीच एक पंच होल कटआउट है। फोन LPDDR5X रैम और UFS 4.0 स्टोरेज के साथ ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर से लैस है।

ZTE Axon 60 Ultra

बिना नेटवर्क करें कॉल-मैसेज

इस फोन की सबसे बड़ी खासियत यह है कि फोन डुअल सैटेलाइट कनेक्टिविटी के साथ आता है। यह यूजर को सेलुलर नेटवर्क न होने पर भी चीन के टियांटोंग सैटेलाइट सिस्टम के जरिए लाइव वॉयस कॉल करने और टू-वे टेक्स्ट मैसेज भेजने की सुविधा देता है। इसमें डुअल-सिस्टम आर्किटेक्चर भी है।

ये भी पढ़ें:फुली वॉटरप्रूफ फोन लाया ओप्पो, गिरने पर न टूटेगा न स्क्रैच लगेंगे; कीमत भी कम

फोन का कैमरा भी पावरफुल

फोटोग्राफी के लिए, ZTE Axon 60 Ultra में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें OIS के साथ 50-मेगापिक्सेल का मेन लेंस, 50-मेगापिक्सेल का सेकेंडरी सेंसर और एक मैक्रो शूटर शामिल है। सेल्फी और वीडियो चैट के लिए, फोन के फ्रंट में 32 मेगापिक्सेल का सेंसर है। फोन के कनेक्टिविटी ऑप्शन में 5G, वाई-फाई, ब्लूटूथ और एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं।

वॉटरप्रूफ और फास्ट चार्जिंग भी

फोन में 80W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6000mAh की बैटरी दी है। इसमें IP68 रेटिंग के साथ वॉटर और डस्ट रेजिस्टेंस भी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें