Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Zomato starts Order Scheduling feature able to order food two days in advance

Zomato की नई सर्विस, अब 2 दिन पहले से एडवांस में बुक करें खाना, इन शहरों के लोग ही ले सकते फायदा

Zomato Order Scheduling Feature: इस नई सुविधा के साथ ग्राहक दो दिन पहले से ही अपने ऑर्डर को शेड्यूल कर पाएंगे। इस फैसिलिटी को अब जोमैटो ने 30 बड़े शहरों में शुरू कर दिया है। यह सुविधा इन अलग-अलग शहरों के करीब 35,000+ रेस्टोरेंट्स में मौजूद रहेगी।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानFri, 25 Oct 2024 05:44 PM
share Share
Follow Us on

Zomato Order Scheduling Feature: ऑनलाइन फूड डिलीवरी ऐप Zomato ने ग्राहकों के लिए एक स्पेशल फीचर लॉन्च किया है। इस नई सुविधा के साथ ग्राहक दो दिन पहले से ही अपने ऑर्डर को शेड्यूल कर पाएंगे। इसका मतलब है कि अब जोमैटो से आप अपनी सुविधा के अनुसार पहले से ही आगे के लिए एडवांस में खाना बुक कर पाएंगे।

इस फैसिलिटी को अब जोमैटो ने 30 बड़े शहरों में शुरू कर दिया है। अगर आप जोमैटो से फूड ऑर्डर करते हैं और दिल्ली एनसीआर, बेंगलुरु, मुंबई, अहमदाबाद, चंडीगढ़, पुणे, रायपुर, लखनऊ और जयपुर में रहते हैं तो इस सर्विस का लाभ उठाया जा सकेगा। यह सुविधा इन अलग-अलग शहरों के करीब 35,000+ रेस्टोरेंट्स में मौजूद रहेगी।

ये भी पढ़ें:Jio ने दिया दिवाली गिफ्ट: इन दो Plans के साथ FREE मिल रहे 3350 रुपए के कूपन

कैसे काम करेगा यह फीचर

जोमैटो के ऑर्डर शेड्यूलिंग के साथ आप अपने भोजन की प्लानिंग पहले से बना सकते हैं। इससे आपका ऑर्डर ठीक उसी समय पहुंचेगा जिस समय आपको इसकी जरूरत होगी। ऐसे शेड्यूल करें अपना ऑर्डर :

1. अपने ऑर्डर को अपने पसंदीदा समय पर शेड्यूल करें चाहे वह कुछ घंटे का हो या कुछ दिनों के बाद का हो।

2. चेकआउट के दौरान आपसे समय स्लॉट तय करने के लिए कहा जाएगा।

3. आपका भोजन ताज़ा तैयार किया जाएगा और उस की क्वालिटी का भी देखभाल रखा जाएगा।

ये भी पढ़ें:15,000 रुपये से कम में खरीदें ये 5 दमदार बैटरी, 108MP तक के कैमरा वाले 5G फोन

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें