Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Jio True 5G Diwali Dhamaka offer announced recharge with these 2 plan get FREE coupon of 3350 rupees

Jio ने दिया दिवाली गिफ्ट: इन दो Plans के साथ FREE मिल रहे 3350 रुपए के कूपन

Jio Diwali Dhamaka Offer: जियो के इस ऑफर का फायदा इन दो प्लान्स से रिचार्ज करने वाले यूजर्स को मिलेगा। रिलायंस जियो ने 899 रुपये और 3,599 रुपये के प्रीपेड रिचार्ज प्लान के साथ दिवाली स्पेशल ऑफर्स को जोड़ा है। ऑफर के तहत जियो ग्राहकों को 3,350 रुपये के वाउचर फ्री में दे रहा है।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानFri, 25 Oct 2024 03:17 PM
share Share
Follow Us on

Jio Diwali Dhamaka Offer: Jio ने अपने यूजर्स को दिवाली गिफ्ट देते हुए Diwali धमाका ऑफर का ऐलान कर दिया है। जियो के इस ऑफर का फायदा इन दो प्लान्स से रिचार्ज करने वाले यूजर्स को मिलेगा। रिलायंस जियो ने 899 रुपये और 3,599 रुपये के प्रीपेड रिचार्ज प्लान के साथ दिवाली स्पेशल ऑफर्स को जोड़ा है।

जियो का यह खास दिवाली धमाका ऑफर 25 अक्टूबर से 5 नवंबर 2024 के बीच रिचार्ज करने पर मिलेगा। दिवाली धमाका ऑफर के तहत जियो ग्राहकों को 3,350 रुपये के वाउचर फ्री में दे रहा है। आइए डिटेल में आपको बताते हैं जियो के इस दिवाली धमाका ऑफर में मिलने वाले फायदों के बारे में:

ये भी पढ़ें:SIM चालू रखने की टेंशन खत्म, 200 रुपये से कम में पूरे महीने के लिए डेटा-कॉल्स सब

Jio True 5G Diwali Dhamaka ऑफर की डिटेल्स

रिलायंस जियो के 899 और 3599 रुपये से रिचार्ज करने पर ग्राहकों को EaseMyTrip, Ajio और Swiggy जैसे ब्रांड के 3,350 रुपये के वाउचर फ्री मिलेंगे। इस ऑफर के तहत EaseMyTrip से होटल और हवाई यात्रा की बुकिंग पर 3,000 रुपये का डिस्काउंट वाउचर है। Ajio से 999 रुपये या उससे अधिक की शॉपिंग पर 200 रुपये की छूट है। स्विगी से खाना ऑर्डर करने पर 150 रुपये का डिस्काउंट वाउचर मिलेगा।

जियो दिवाली धमाका ऑफर्स की डिटेल

जियो दिवाली धमाका कूपन को कैसे यूज करें

इन दोनों प्लान में से किसी से भी रिचार्ज करने के बाद, ग्राहक MyJio ऐप के माध्यम से वाउचर तक पहुंच सकते हैं:

1. MyJio पर "ऑफर" सेक्शन खोलें।

2. "My winnings" पर क्लिक करें।

3. इसके बाद जो कूपन कोड आपको दिवाली धमाका ऑफर्स के तहत मिला है उसे चुनें और कॉपी करें।

4. क्यूरेटेड पार्टनर लिंक को यूज कर, पार्टनर की वेबसाइट पर जाएं और चेकआउट के समय कोड को यूज करें।

ये भी पढ़ें:₹500 से कम में पाएं 400Mbps की रॉकेट जैसी इंटरनेट स्पीड; 18 OTT, 150 TV चैनल

Jio के 899 रुपये और 3599 रुपये वाले प्लान में मिलने वाले फायदे

Jio के 899 रुपये वाले इस जियो प्रीपेड प्लान के साथ हर रोज 2 जीबी हाई स्पीड डेटा मिलेगा। ये प्लान 90 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है, इस हिसाब से ये प्लान कुल 180 जीबी हाई स्पीड डेटा ऑफर करता है। इस प्लान में 20 जीबी एक्स्ट्रा डेटा भी ऑफर किया जाता है। फ्री डेटा के साथ किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और हर दिन 100 एसएमएस का फायदा मिलता है।

वहीं के Jio के 3599 रुपये वाले प्लान में 365 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। इस प्लान में यूजर्स को पूरे देश में किसी भी नेटवर्क पर फ्री में अनलिमिटेड कॉलिंग का लाभ मिलता है। साथ ही, यह रिचार्ज प्लान डेली 2.5GB डेटा के साथ आता है। इसके साथ ही रोज 100 SMS मिलते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें