Zomato से खाना ऑर्डर करना अब हुआ और महंगा, प्लेटफॉर्म फीस में हुई बढ़ोतरी
Zomato ने दिवाली से पहले अपने यूजर्स को बड़ा झटका दिया है। Zomato ने अपनी प्लेटफॉर्म फीस को 7 रुपए से बढ़ाकर 10 रुपए कर दिया है। वहीं ऑनलाइन फूड डिलीवरी ऐप स्विगी की प्लैटफॉर्म फीस अभी 7 रुपए ही है।
ऑनलाइन फूड डिलीवरी ऐप Zomato ने दिवाली से पहले अपने यूजर्स को बड़ा झटका दिया है। Zomato ने प्लेटफॉर्म फीस को करीब 60-65% तक बढ़ा दिया है। इकोनोमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक Zomato ने अपनी प्लेटफॉर्म फीस को 7 रुपए से बढ़ाकर 10 रुपए कर दिया है। वहीं ऑनलाइन फूड डिलीवरी ऐप स्विगी की प्लैटफॉर्म फीस अभी 7 रुपए ही है।
इस प्लेटफॉर्म फीस को बढ़ाने के बाद कंपनी ने इसे फेस्टिव सीजन प्लेटफॉर्म फीस कहा है। आपको बता दें कि जोमैटो ने 2023 अगस्त में बेहतर मार्जिन के लिए पहली बार प्लेटफॉर्म फीस लेने की शुरुआत की थी, जो उस समय 2 रुपये तय की गई थी। समय के साथ-साथ कंपनी ने इसे बढ़ाया है। 31 दिसंबर को इस चार्ज को कुछ समय के लिए बढ़ाकर 9 रुपये कर दिया गया था।
जोमैटो ने मिनिमम ऑर्डर वैल्यू में भी बदलाव किया है। पहले ग्राहक छोटे ऑर्डर पर भी फ्री डिलीवरी या कम चार्ज का फायदा ले पाते थे लेकिन अब मिनिमम ऑर्डर वैल्यू बढ़ा दी गई है। इसका मतलब है कि ग्राहकों को फ्री डिलीवरी के लिए एक फिक्स्ड अमाउंट से अधिक का खाना ऑर्डर करना पड़ेगा।
इंटरसिटी लेजेंड्स सर्विस हुई बंद
हाल ही में Zomato ने इंटरसिटी लेजेंड्स सर्विस (Intercity Legends) को बंद कर दिया। लीजेंड्स सर्विस के तहत देश के 10 शहरों के मशहूर खाने की चीजें देश के दूसरे हिस्सों में भेजे जाते थे। कंपनी ने पहले भी इसे रोक दिया था और जुलाई में कुछ बदलावों के साथ इसे दोबारा शुरू किया था। लेकिन अब इसे पूरी तरह बंद कर दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।