Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Zebronics launched first Open Ear Wireless Earbuds Zeb Pods O get 40 hours playback price 1699 rupees

स्टाइलिश डिजाइन, 40 घंटे के प्लेबैक के साथ आए नए Open Ear ईयरबड्स, 1699 रुपये है कीमत

जेब्रोनिक्स ने अपना पहला ओपन इयर वायरलेस स्टीरियो (OWS) ईयरबड्स को पेश किया है। ईयरबड्स ज़ेब-पॉड्स ओ को कंपनी ने एडवांस्ड टेक्नोलॉजी, प्रीमियम साउंड क्वालिटी, स्लीक डिज़ाइन के साथ लॉन्च किया है।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानWed, 5 Feb 2025 12:54 PM
share Share
Follow Us on
स्टाइलिश डिजाइन, 40 घंटे के प्लेबैक के साथ आए नए Open Ear ईयरबड्स, 1699 रुपये है कीमत

होम ग्रोन ब्रांड जेब्रोनिक्स ने अपने ऑडियो पोर्टफोलियो में एक नए प्रोडक्ट को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने अपना पहला ओपन इयर वायरलेस स्टीरियो (OWS) ईयरबड्स को पेश किया है। इन नए बड्स को कंपनी ने Zeb-Pods O नाम दिया है। ईयरबड्स ज़ेब-पॉड्स ओ को एडवांस्ड टेक्नोलॉजी, प्रीमियम साउंड क्वालिटी, स्लीक डिज़ाइन के साथ लॉन्च किया है। ये बड्स म्यूजिक लवर्स, गेमर्स और प्रोफेशनल्स के लिए अच्छी चॉइस है। जानिए बड्स के फीचर्स और कीमत के बारे में:

Zeb-Pods O के फीचर्स

मॉडर्न यूजर्स के लिए डिज़ाइन किया गया, Zeb Pods O बेहतर कनेक्टिविटी के लिए BT v5.4 के साथ आता है। इसके साथ ही बड्स क्वाड माइक्रोफोन, एनवायरनमेंटल नॉइज कैंसलेशन (ENC), डीप बेस से लैस हैं जिससे आप बिना शोरगुल के बात कर सकेंगे और गाने सुन सकेंगे। डुअल पेयरिंग और फ्लैश कनेक्ट यह सुनिश्चित करता है कि आप आसानी से पेअर किए गए डिवाइस से आटोमेटिकली कनेक्ट हो जाएंगे।

ये भी पढ़ें:8000 रुपए में खरीदें, 50MP AI कैमरा, 8GB रैम, 5000mAh बैटरी वाले दो पावरफुल फोन

ईयरबड स्प्लैश-प्रूफ भी हैं जिससे आप वर्कआउट करते समय या हलकी बारिश में इन्हें यूज कर पाएंगे। Zeb Pods O में 40 घंटे का मजबूत बैटरी बैकअप है। बड्स फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करते हैं जिससे आप 10 मिनट के चार्ज पर 90 मिनट का प्लेबैक पा सकते हैं बड्स टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट से लैस हैं। आरामदायक फिट के बड्स ओपन-ईयर डिज़ाइन के साथ आए हैं जिससे Zeb Pods O को पूरे दिन पहनने के लिए डिज़ाइन किया गया है, जो स्टाइल और आराम का मिक्सचर है।

ये भी पढ़ें:फोन चोरी या गुम होने पर घर बैठे ऐसे Block करें Jio SIM, जानें 3 सबसे आसान तरीके

Zeb-Pods O की कीमत और उपलब्धता

Zeb-Pods O को 1699 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया है गया है। यह बड्स काले और हरे कलर में खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। बड्स को अमेजन और फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें