Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़youtube testing premium lite plan with fewer ads

YouTube पर नहीं दिखेंगे ढेर सारे ऐड, नया प्लान ला रही कंपनी, आधी होगी कीमत

यूट्यूब कथित तौर पर YouTube Premium Lite नाम के एक नए सब्सक्रिप्शन प्लान की टेस्टिंग कर रहा है, जो कम विज्ञापनों के साथ एक किफायती ऑप्शन होगा। कहा जा रहा कि इसकी कीमत रेगुलर प्लान से आधी होगी।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानWed, 23 Oct 2024 12:21 PM
share Share
Follow Us on

YouTube, वीडियो देखने और गाने सुनने से लेकर कैजुअल ब्राउजिंग करने तक, हर चीज के लिए एक पॉपुलर प्लेटफॉर्म है। लेकिन यूट्यूब पर कोई जरूरी वीडियो देख रहे हों या गाने सुन रहे हों और इस बीच में बार-बार विज्ञापन देखने पड़ जाएं, तो पूरा मजा किरकिरा हो जाता है। इन विज्ञापनों से कंटेंट क्रिएटर्स की तो कमाई होती है लेकिन वीडियो देख रहे आम यूजर का एक्सपीरियंस खराब हो जाता है। यूजर्स की इस समस्या को कम करने के लिए YouTube ने 2024 में अपनी ऐड-फ्री यूट्यूब प्रीमियम सर्विस शुरू की थी, जिसकी कीमत में हाल ही में बढ़ोतरी भी देखी गई।

लेकिन जो लोग इस प्रीमियम की पूरी कीमत नहीं देना चाहते उनके लिए अच्छी खबर है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, यूट्यूब कथित तौर पर YouTube Premium Lite नाम के एक नए सब्सक्रिप्शन प्लान की टेस्टिंग कर रहा है, जो कम विज्ञापनों के साथ एक किफायती ऑप्शन होगा। कहा जा रहा कि इसकी कीमत रेगुलर प्लान से आधी होगी।

ये भी पढ़ें:आईपैड मिनी 7 की सेल आज से शुरू, देखें अलग-अलग वेरिएंट की कीमत और खासियत

रेगुलर प्लान से आधी होगी कीमत

द वर्ज की एक रिपोर्ट के अनुसार, यू्ट्यूब प्रीमियम लाइट की टेस्टिंग वर्तमान में जर्मनी, थाईलैंड और ऑस्ट्रेलिया समेत चुनिंदा बाजारों में की जा रही है। $8.99 प्रति माह की कीमत वाला यह नया प्लान रेगिलर यू्ट्यूब प्रीमियम प्लान की कीमत का लगभग आधा है, जिसकी कीमत $16.99 है। हालांकि, इसकी अपनी लिमिटेशन भी हैं, क्योंकि प्रीमियम लाइट प्लान में यूजर्स को यू्ट्यूब म्यूजिक, बैकग्राउंड प्ले या ऑफलाइन डाउनलोड जैसे कुछ फुल प्रीमियम फीचर्स तक एक्सेस नहीं मिलेगा।

कहा जा रहा है कि यू्ट्यूब प्रीमियम लाइट प्लान, ज्यादा स्टैंडर्ड वीडियोज के लिए ऐड-फ्री एक्सपीरियंस प्रदान करता है, फिर भी म्यूजिक वीडियो और यू्ट्यूब शॉर्ट्स जैसे कंटेंट में विज्ञापन दिखाई देंगे। यह नया प्लान उन यूजर्स के लिए परफेक्ट हो सकता है जो विज्ञापनों की संख्या कम करना चाहते हैं, लेकिन उन्हें प्रीमियम फीचर्स के पूरे सूट की आवश्यकता नहीं है।

क्या भारत में आएगा यू्ट्यूब प्रीमियम लाइट प्लान?

यह अभी भी स्पष्ट नहीं है कि यू्ट्यूब प्रीमियम लाइट भारत में उपलब्ध होगा या नहीं या इसमें एनुअल सब्सक्रिप्शन ऑप्शन शामिल होगा या नहीं। हालांकि, अगर यह देश में शुरू होता है, तो इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट बताती है कि इसकी कीमत लगभग 75 रुपये प्रति माह हो सकती है - जो कि पूरे यूट्यूब प्रीमियम के लिए मौजूदा 149 रुपये से काफी कम है।

यह संभावित नया प्लान उन यूजर्स के लिए एक आकर्षक ऑप्शन प्रदान करता है जो कम विज्ञापन चाहते हैं लेकिन यू्ट्यूब प्रीमियम के साथ आने वाले पूरे बेनिफिट्स के लिए भुगतान नहीं करना चाहते हैं। यू्ट्यूब ने पहले 2021 में पूरे यूरोप में इसी तरह के प्लान की टेस्टिंग की थी, लेकिन आधिकारिक लॉन्च से पहले इसे बंद कर दिया गया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें