Apple iPad Mini 7 की सेल आज से शुरू, देखें अलग-अलग वेरिएंट की कीमत और खासियत
Apple iPad Mini 7 की सेल भारत में आज से शुरू हो रही है। इसके वाई-फाई वेरिएंट की शुरुआती कीमत 49,900 रुपये जबकि सेलुलर वेरिएंट की शुरुआती कीमत 64,900 रुपये है। यह चार कलर्स - ब्लू, पर्पल, स्पेस ग्रे और स्टारलाइट में आता है।
Apple iPad Mini 7 की सेल भारत में आज से शुरू हो गई है। कंपनी ने इस महीने की शुरुआत में भारत में अपना लेटेस्ट iPad mini 7 टैबलेट लॉन्च किया था। लेटेस्ट iPad अब भारत समेत 29 देशों में बिक्री के लिए उपलब्ध है। ऐप्पल आईपैड मिनी 7 में 8.3 इंच का लिक्विड रेटिना डिस्प्ले है और यह ऐप्पल के A17 Pro चिपसेट से लैस है। यह टैबलेट ऐप्पल पेंसिल प्रो को सपोर्ट करता है और iPadOS 18 पर चलता है।
कीमत और कलर ऑप्शन
जैसे कि हम बता चुके हैं नया आईपैड मिनी आज (23 अक्टूबर) से खरीदने के लिए उपलब्ध हो गया है। ग्राहक इसे दो अलग-अलग वेरिएंट में खरीद सकते हैं। इसकी वाई-फाई वेरिएंट की शुरुआती कीमत 49,900 रुपये जबकि सेलुलर वेरिएंट की शुरुआती कीमत 64,900 रुपये है। यह चार कलर्स में आता है, जिसमें नए ब्लू और पर्पल के साथ स्पेस ग्रे और स्टारलाइट भी शामिल हैं। ग्राहक ऐप्पल आईपैड मिनी 7 को ऐप्पल डॉट इन और अन्य ऑथराइज्ड ऑनलाइन और ऑफलाइन चैनल्स से खरीद सकते हैं।
देखें वेरिएंट वाइज कीमतें:
128GB वेरिएंट: Wi-Fi मॉडल की कीमत 49,900 रुपये, सेलुलर मॉडल की कीमत 64,900 रुपये
256GB वेरिएंट: Wi-Fi मॉडल की कीमत 59,900 रुपये, सेलुलर मॉडल की कीमत 74,900 रुपये
512GB वेरिएंट: Wi-Fi मॉडल की कीमत 79,900 रुपये, सेलुलर मॉडल की कीमत 94,900 रुपये
Apple iPad mini 7 के बेसिक स्पेसिफिकेशन
ऐप्पल आईपैड मिनी 7 मॉडल A17 प्रो चिप से लैस है, जिसे मूल रूप से पिछले साल के iPhone 15 प्रो सीरीज में पेश किया गया था। ऐप्पल का दावा है कि यह पिछले आईपैड मिनी की तुलना में 30% सीपीयू परफॉर्मेंस और 25% तेज ग्राफिक्स प्रदान करता है। इसका न्यूरल इंजन अब दोगुना तेज है, जो ऐप्पल इंटेलिजेंस फीचर्स के साथ कम्पैटिबलिटी को बढ़ाता है। नए मॉडल में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के साथ वाई-फाई 6 का सपोर्ट मिलता है। इसमें ऐप्पल पेंसिल का सपोर्ट मिलता है।
ढेर सारे हार्डवेयर अपग्रेड के बावजूद, iPad मिनी दिखने में काफी हद तक 2021 मॉडल के समान लगता है। इसमें अभी भी 326 पीपीआई पर 2266x1488 रिजॉल्यूशन वाला 8.3-इंच लिक्विड रेटिना डिस्प्ले है। डिस्प्ले में 500 निट्स पीक ब्राइटनेस का सपोर्ट मिलता है। इसमें सेल्फी के लिए, 12 मेगापिक्सेल फ्रंट कैमरा है, जिसे पोर्ट्रेट ओरिएंटेशन के लिए रखा गया है और वीडियो कॉल के लिए सेंटर स्टेज को सपोर्ट करता है। इसके रियर में स्मार्ट HDR 4 सपोर्ट के साथ 12 मेगापिक्सेल का कैमरा है। यह 4K वीडियो रिकॉर्डिंग को भी सपोर्ट करता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।