Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़youtube saves all your personal data and here is how you can check or delete this

आपकी जासूसी करता है Youtube, सेव कर लेता है पर्सनल डाटा; ऐसे करें डिलीट

लोकप्रिय वीडियो प्लेटफॉर्म Youtube आपका पर्सनल डाटा सेव करता है और इस डाटा को डिलीट करने का विकल्प आपको मिलता है। अगर आप नहीं चाहते कि आपका पर्सनल डाटा सेव किया जाए तो सेटिंग्स में फौरन बदलाव कर लें।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानThu, 5 Sep 2024 05:11 PM
share Share
Follow Us on

वीडियो प्लेटफॉर्म Youtube पर कुछ सर्च करते हैं या कोई वीडियो देखते हैं तो आप बिल्कुल नहीं चाहेंगे कि आपका डाटा सेव किया जाए। हालांकि, गूगल की ओनरशिप वाला प्लेटफॉर्म आपका ढेर सारा पर्सनल डाटा सेव करके रखता है और कई यूजर्स को इसकी जानकारी तक नहीं है। आइए हम आपको बताएं कि आप YouTube पर अपने डाटा को कैसे सेव होने से रोक सकते हैं और पहले से सेव हुए डाटा को कैसे डिलीट कर सकते हैं।

Youtube आपका डाटा इसलिए सेव करता है, जिससे आपको पसंद के हिसाब से आपको वीडियोज रिकमेंड किए जा सकें। इसके अलावा आपके डाटा का इस्तेमाल आपको पर्सनलाइज्ड विज्ञापन दिखाने के लिए भी किया जाता है। संभव है कि आपका डाटा कई छर्ड-पार्टी ऐप्स से भी शेयर किया जाए। हालांकि, प्लेटफॉर्म इस डाटा का गलत इस्तेमाल नहीं करता लेकिन सभी यूजर्स नहीं चाहेंगे कि उनका डाटा ऐप पर सेव हो।

ये भी पढ़ें:iPhone 16 लॉन्च से पहले सस्ता हुआ iPhone 15 Pro Max, बचेंगे पूरे 26,910 रुपये

YouTube पर डाटा सेव होने से कैसे रोकें?

- YouTube ऐप खोलें और अपनी प्रोफ़ाइल पिक्चर पर टैप करें।

- सेटिंग्स पर जाएं।

- आपको Your Data in Youtube विकल्प पर टैप या क्लिक करें।

- Youtube Search History सेक्शन में जाने के बाद आप पहले से सर्च किए गए सारे कीवर्ड्स देख सकते हैं।

- आप चाहें तो सारे ही वीडियोज के लिए Youtube Search History विकल्प को डिसेबल कर सकते हैं।

- Youtube Watch Histroy सेक्शन में आपको वे सभी वीडियोज दिख जाते हैं, जो आपने पहले देखे हैं। आप इस हिस्ट्री को भी डिलीट कर सकते हैं। आप चाहें तो इसे भी पूरी तरह ऑफ कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें:फ्री में जैसी चाहें फोटो बना देगा Google, ऐसे इस्तेमाल करें ImageFX AI इमेज टूल

ऑटो-डिलीट करने का विकल्प भी मौजूद

यूट्यूब में इसी पेज पर यूजर्स को अपने आप सर्च हिस्ट्री और वीडियो हिस्ट्री देखने का विकल्प मिलता है और यहीं से यूजर्स ऑटो-डिलीट ऑप्शन भी इनेबल कर सकते हैं। यहां से आप एक तय टाइम-फ्रेम भी चुन सकते हैं, जिसके बाद यह डाटा डिलीट कर दिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें