Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़youtube playables with more than 75 games now available for android ios users check details

YouTube में मुफ्त में खेलें 75 से ज्यादा गेम्स, Android और iOS यूजर्स के लिए आई नई सुविधा

YouTube पर गाने सुनते और मूवी देखते हुए बोर हो गए हैं, तो अब यूट्यूब पर गेमिंग का मजा भी ले पाएंगे। यूट्यूब ने अपने यूजर्स के लिए इस फीचर को रोलआउट करना शुरू कर दिया है।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानWed, 29 May 2024 05:53 PM
share Share

YouTube पर गाने सुनते और मूवी देखते हुए बोर हो गए हैं, तो अब यूट्यूब पर गेमिंग का मजा भी ले पाएंगे। यूट्यूब ने अपने यूजर्स के लिए इस फीचर को रोलआउट करना शुरू कर दिया है। दरअसल, YouTube अपने "Playables" फीचर को Android, iOS और वेब प्लेटफॉर्म पर रोलआउट कर रहा है। पिछले साल कंपनी ने इसकी टेस्टिंग शुरू की थी और अब कंपनी ने इसे रोलआउट करना शुरू कर दिया है। अपडेटेड Playables अब यूजर्स को यूट्यूब ऐप के अंदर ही लाइट गेम का एक्सपीरियंस करने का एक मजेदार और इंटरैक्टिव तरीका प्रदान करते हैं, जो प्लेटफॉर्म की एंटरटेनमेंट ऑफरिंग्स को और बढ़ाता है।

दरअसल, YouTube Playables, प्लेटफॉर्म द्वारा पेश की जाने वाली एक नई सुविधा है, जो यूट्यूब ऐप के अंदर ही इंटीग्रेटेड फ्री-टू-प्ले, लाइट गेम प्रदान करता है। ये गेम्स यूट्यूब मोबाइल ऐप और डेस्कटॉप वेब वर्जन पर खेलने के लिए उपलब्ध हैं और इसके लिए किसी अन्य ऐप को डाउनलोड या इंस्टॉलेशन करने की जरूरत भी नहीं है।

YouTube Playables

वर्तमान में, यूट्यूब, YouTube Playables पर 75 से अधिक गेम्स उपलब्ध करा रहा है, जिन्हें लोगों की अलग-अलग तरह की पसंद को पूरा करने के लिए कई कैटेगरीज में बांटा गया है। कुछ पॉपुलर टाइटल्स में "एंग्री बर्ड्स शोडाउन," "कट द रोप," और "ट्रिविया क्रैक" शामिल हैं। गेम को एक्शन, स्पोर्ट्स, ब्रेन एंड पजल, आर्केड, आरपीजी एंड स्ट्रैटेजी, बोर्ड एंड कार्ड, ट्रिविया एंड वर्ड और सिमुलेशन जैसी अलग-अलग कैटेगरीज में बांटा गया है।

ये भी पढ़ें:₹6999 होगी Moto G04s की कीमत, जून में शुरू होगी SALE; लॉन्च से पहले खुलासा

Playables को कैसे एक्सेस करें?

प्लेएबल्स पर गेम्स खेलना शुरू करने के लिए, आप इन गेम्स को यूट्यूब होम पेज पर एक डेडिकेटेड कैरोसेल में देख सकते हैं। यह सुविधा नए प्लेएबल्स डेस्टिनेशन पेज के माध्यम से भी उपलब्ध है, जिसे पॉडकास्ट हब के तहत एक्सप्लोर मेनू के माध्यम से एक्सेस किया जा सकता है। इस पेज पर आने के बाद, यूजर अलग-अलग तरह के गेम्स को ब्राउज और चुन सकते हैं। किसी भी गेम कार्ड पर क्लिक करने से गेमप्ले तुरंत शुरू हो जाएगा।

हर गेम के ऊपर इंटरफेस में ऑडियो से बाहर निकलने, म्यूट करने या अनम्यूट करने, गेम को सेव करने और ओवरफ्लो मेनू के जरिए अन्य ऑप्शन्स तक पहुंचने के लिए कंट्रोल मिलते हैं। यूट्यूब प्रीमियम यूजर्स के लिए, गेम ऑडियो म्यूट होने पर भी वीडियो बैकग्राउंड में चलते रह सकते हैं, जबकि नॉन-प्रीमियम यूजर्स को डिफॉल्ट रूप से गेम ऑडियो का एक्सपीरियंस होगा।

किन देशों में उपलब्ध है यूट्यूब प्लेएबल्स

बता दें कि, अभी तक, यूट्यूब प्लेएबल्स संयुक्त राज्य अमेरिका, ग्रेट ब्रिटेन, कनाडा और ऑस्ट्रेलिया में चुनिंदा यूजर्स के लिए एक्सपेरिमेंट्ल रोलआउट के हिस्से के रूप में उपलब्ध है। आने वाले महीनों में और अधिक यूजर्स तक इस फीचर के पहुंचने की उम्मीद है। हालांकि इन क्षेत्रों के सभी यूजर्स यूट्यूब पर प्लेएबल्स सेक्शन को तुरंत नहीं देख सकते हैं, फिर भी कुछ लोग हर गेम के लिए यूनिक शेयरेबल लिंक के माध्यम से इन्हें एक्सेस कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें:₹8999 में 50MP कैमरे वाला 5G फोन, 4GB रैम के साथ तगड़ा प्रोसेसर और बैटरी भी

इन डिवाइस में सपोर्ट करेगा यूट्यूब प्लेएबल्स

यूट्यूब प्लेएबल्स गेम्स खेलने के लिए, यूजर्स को यूट्यूब ऐप के लेटेस्ट वर्जन और सपोर्टेड डिवाइस की जरूरत है। डिटेल में देखें:

- एंड्रॉयड डिवाइस: यूट्यूब ऐप वर्जन 18.33 या हायर, एंड्रॉयड S और उससे ऊपर का वर्जन पर चल रहा हो, या 64-बिट या हाई-मेमोरी 32-बिट डिवाइस पर एंड्रॉयड O, P, Q, R पर चल रहा हो।

- iOS डिवाइस: यूट्यूब ऐप वर्जन 18.33 या हायर, iOS 14 और उसके बाद के वर्जन पर चल रहा हो।

- डेस्कटॉप वेब: क्रोम, सफारी और फायरफॉक्स ब्राउजर पर सपोर्टेड हो।

- इन गेम्स को खेलने के लिए किसी अतिरिक्त हार्डवेयर या सॉफ्टवेयर की जरूरत नहीं है। बस एक स्टेबल वाई-फाई कनेक्शन या डेटा प्लान होना चाहिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें