Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Xiaomi Ultra Slim Power Bank now on sale in India with 4900mAh battery 20W fast charging at 1999 rupees

₹1999 में खरीदें Xiaomi का सबसे पतला और हल्का 4900mAh बैटरी वाला Power Bank

शाओमी ने भारत में अपना अल्ट्रा स्लिम पावर बैंक लॉन्च कर दिया है। इस पावरबैंक का वजन केवल 93 ग्राम है। यह अल्ट्रा-लाइटवेट पावर बैंक उन यूजर्स के लिए है, जिन्हें पोर्टेबल चार्जिंग सोल्यूशन की जरूरत है।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानWed, 29 Jan 2025 04:24 PM
share Share
Follow Us on
₹1999 में खरीदें Xiaomi का सबसे पतला और हल्का 4900mAh बैटरी वाला Power Bank

Xiaomi Ultra Slim Power Bank Sale: शाओमी ने आधिकारिक तौर पर भारत में अपना अल्ट्रा स्लिम पावर बैंक लॉन्च कर दिया है। इस पावरबैंक का वजन केवल 93 ग्राम है। यह अल्ट्रा-लाइटवेट पावर बैंक उन यूजर्स के लिए डिज़ाइन किया गया है, जिन्हें पोर्टेबल चार्जिंग सोल्यूशन की जरूरत है। पावर बैंक 20W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट, कार्ड-साइज़ के डिज़ाइन के साथ आया है। Xiaomi का यह पावरबैंक उन यूजर्स के लिए है। यह कॉम्पैक्ट पावर बैंक जेब, वॉलेट या हैंडबैग में आसानी से फिट हो सकते हैं।

Xiaomi Ultra Slim Power Bank की कीमत

शाओमी के अल्ट्रा स्लिम पावरबैंक की कीमत 1,999 रुपए है। यह पावरबैंक अब Mi.com, Amazon, Flipkart और Xiaomi रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध है।

ये भी पढ़ें:BSNL यूजर्स को झटका, 10 फरवरी से बंद हो रहे ये 3 सस्ते प्लान, देखें List

Xiaomi Ultra Slim Power Bank के फीचर्स

Xiaomi Ultra Slim पावर बैंक में 4,900mAh हाई-डेंसिटी लिथियम-आयन है और यह 20W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। कंपनी का दावा है कि यह Xiaomi 14 और 14 Ultra को सिर्फ एक घंटे 10 मिनट में 20-100 प्रतिशत तक चार्ज कर सकता है। पावर बैंक को 22.5W एडॉप्टर से पूरी तरह चार्ज होने में 1 घंटा 38 मिनट तक का समय लगता है।

यह सिंगल यूएसबी टाइप-सी पोर्ट से लैस है, जिसमें इनपुट और आउटपुट के साथ दो-तरफा चार्जिंग की सुविधा है। पावर बैंक आईओएस और एंड्रॉयड दोनों प्लेटफॉर्म के साथ पेयर किया जा सकता है। आप TWS ईयरबड्स केस, नेकबैंड, ट्रिमर, गेमिंग कंट्रोलर और जैसे डिवाइस भी चार्ज कर सकते हैं।

पावर बैंक सर्किट सुरक्षा की 12 परतों के साथ आता है जो ओवर-वोल्टेज, शॉर्ट सर्किट और तापमान में उतार-चढ़ाव से बचाता है। Xiaomi पावर बैंक का साइज़ 113 x 53 x 10 मिमी है और इसका वजन सिर्फ 93 ग्राम है।

ये भी पढ़ें:हमेशा के लिए ₹10000 सस्ता हुआ Samsung का फोन, 50MP कैमरा, 7 साल तक रहेगा नए जैसा

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें