Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Big shock for BSNL users BSNL discontinuing these 3 cheap long validity plans from 10th February check list

BSNL यूजर्स को झटका, 10 फरवरी से बंद हो रहे ये 3 सस्ते प्लान, 201 रुपए में 90 दिनों तक चलेगा

BSNL Closed 3 Plans: बीएसएनएल 10 फरवरी से अपने तीन रिचार्ज प्लान्स को बंद कर रही है। ये सभी प्लान्स कम कीमत में लंबी वैलिडिटी और बेनेफिट्स ऑफर करते हैं। इन तीन प्लान्स की कीमत कीमत 201 रुपए, 797 रुपए और 2999 रुपए है।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानTue, 28 Jan 2025 07:29 PM
share Share
Follow Us on
BSNL यूजर्स को झटका, 10 फरवरी से बंद हो रहे ये 3 सस्ते प्लान, 201 रुपए में 90 दिनों तक चलेगा

BSNL Closed 3 Plans: देश की इकलौती सरकारी टेलिकॉम कंपनी BSNL ने अपने यूजर्स को बड़ा झटका दिया है। दरअसल बीएसएनएल 10 फरवरी से अपने तीन रिचार्ज प्लान्स को बंद कर रही है। ये सभी प्लान्स कम कीमत में लंबी वैलिडिटी और बेनेफिट्स ऑफर करते हैं। एक BSNL यूजर ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर एक स्क्रीनशॉट शेयर कर ये डिटेल दी है जिसमें कंपनी ने उन्हें तीन प्लान बंद होने की जानकारी दी है।

BSNL प्लान बंद

इन प्लान्स के बंद होने से बीएसएनएल यूजर्स को और ज्यादा जेब ढीली करनी होगी। बीएसएनएल जिन तीन प्लान्स को बंद करने जा रहा है उनकी कीमत 201 रुपए, 797 रुपए और 2999 रुपए है। आइए आपको बताते हैं बीएसएनएल के इन प्लान्स में मिलने वाले फायदे जिससे 10 फरवरी से पहले आप इन प्लान्स से रिचार्ज कर पाएं।

ये भी पढ़ें:BSNL का सुपरहिट प्लान: 99 रुपए में 17 दिन करें अनलिमिटेड बातें, नहीं कटेगा फोन
BSNL के बंद होने वाले प्लान में मिलते वाले बेनेफिट्स

BSNL का 201 रुपए वाला प्लान

बीएसएनएल का यह किफायती प्लान 201 रुपये में 90 दिनों की वैधता के साथ आता है। इस प्लान में 300 कॉलिंग मिनट और 6GB डेटा का फायदा मिलता है।

BSNL का 797 रुपए वाला प्लान

बीएसएनएल के 797 रुपए वाले प्लान में 300 दिनों की वैलिडिटी है और इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ पहले 60 दिनों के लिए 2GB डेली डेटा मिलता है। इसके अलावा, इस प्लान में रोज 100 SMS मिलते हैं।

BSNL का 2999 रुपए वाला प्लान

बीएसएनएल का यह प्लान 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग, डेली 3GB हाई-स्पीड डेटा, प्रतिदिन 100 SMS ऑफर किए जाते हैं।

ये भी पढ़ें:Jio, Airtel, Vi लाए नए प्लान, देखें किसका है सबसे सस्ता, ₹448 में 84 दिन चलेगा

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें