Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़xiaomi ultra slim power bank 5000mah tipped to launched in 9 december xiaomi event

अल्ट्रा स्लिम पावरबैंक ला रहा शाओमी, 9 दिसंबर को हो सकता है लॉन्च, देखें खासियत

Xiaomi 9 दिसंबर को भारत में होने वाला इवेंट में Redmi Note 14 सीरीज स्मार्टफोन्स के साथ-साथ रेडमी बड्स 9 और एक आउटडोर स्पीकर को लॉन्च करेगा। अब एक टिप्स्टर ने हिंट दिया है कि इवेंट में अल्ट्रा स्लिम पावरबैंक भी लॉन्च हो सकता है। देखें क्या होगा खास

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 7 Dec 2024 03:23 PM
share Share
Follow Us on

Xiaomi 9 दिसंबर को भारत में होने वाला इवेंट में ढेर सारे प्रोडक्ट लॉन्च करने वाला है। इवेंट में शाओमी Redmi Note 14 सीरीज स्मार्टफोन्स के साथ-साथ रेडमी बड्स 9 और एक आउटडोर स्पीकर लॉन्च करेगा। लेकिन शायद इवेंट में लॉन्च होने वाले प्रोडक्ट्स की लिस्ट यहीं खत्म नहीं होती। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि टिप्स्टर ने हिंट दिया है कि कंपनी भारतीय बाजार में अपना अल्ट्रा स्लिम पावरबैंक भी ला सकती है।

यह जानकारी इशान अग्रवाल से मिली है, जो एक पॉपुलर टिप्स्टर हैं। हालांकि, उन्होंने सटीक लॉन्च डेट के बारे में जानकारी नहीं दी है,, लेकिन पावरबैंक संभवतः 9 दिसंबर के इवेंट में लॉन्च होगा। शाओमी ने पिछले महीने वैश्विक स्तर पर पावरबैंक लॉन्च किया था, इसलिए इसके स्पेसिफिकेशन्स सामने आ चुके हैं। चलिए जानते हैं अपकमिंग पावरबैंक में क्या खास होगा…

xiaomi ultra slim power bank 5000mah

शाओमी अल्ट्रा स्लिम पावर बैंक 5000mAh के स्पेसिफिकेशन्स

अल्ट्रा-स्लिम पावरबैंक का डिजाइन बहुत ही खूबसूरत है, इसकी मोटाई सिर्फ 10 एमएम और इसका वजन 93 ग्राम है। इसका कॉम्पैक्ट, कार्ड जैसा शेप और मेटैलिक फिनिश इसे सफर करने वाले लोगों के लिए एक प्रैक्टिकल एक्सेसरीज बनाता है। इसकी बॉडी पर NCVM (नॉन-कंडक्टिव वैक्यूम मेटलाइजेशन) कोटिंग की गई है। इसलिए, यह मेटल के पीस जैसा दिखता है और चमकता भी है।

ये भी पढ़ें:गजब का रिचार्ज: पूरे 90 दिनों तक मौज, फ्री कॉल्स के साथ 200GB तक डेटा

पावरबैंक 5000mAh की लिथियम-आयन बैटरी कैपेसिटी के साथ आता है और इसमें USB-C पोर्ट के जरिए 20W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है। पावरबैंक में एक ही यूएसबी टाइप-सी पोर्ट है और यह यूएसबी टाइप-सी टू टाइप-सी केबल के साथ आता है।

डिवाइस में टू-वे फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है, जिससे पावरबैंक और कनेक्टेड डिवाइस दोनों तेजी से चार्ज हो सकते हैं। शाओमी का दावा है कि यह Xiaomi 14 को सिर्फ 30 मिनट में 40% तक और Xiaomi 14 Ultra को 30 मिनट में 37% तक चार्ज कर सकता है।

xiaomi ultra slim power bank 5000mah

शाओमी ने सर्किट प्रोटेक्शन की नौ लेयर्स के साथ सेफ्टी का भी ख्याल रखा है, जिसमें ओवरहीटिंग, ओवरचार्जिंग और शॉर्ट-सर्किट जैसे सुरक्षा शामिल है। पावरबैंक हवाई यात्रा के लिए भी सुरक्षित है, जिससे इसे फ्लाइट में भी बिना किसी चिंता के साथ ले जाया जा सकता है।

ये भी पढ़ें:फोन नंबर सेव किए बिना Whatsapp पर भेजें मैसेज, देखें तीन सबसे सिंपल ट्रिक

यह पावरबैंक प्रोटेक्शन की 9 लेयर के साथ आता है। इनमें टेम्परेचर, शॉर्ट सर्किट, रीसेट, इनपुट ओवरवोल्टेज, इनपुट ओवर-करंट, आउटपुट ओवर-करंट, आउटपुट ओवर-वोल्टेज, बैटरी ओवर-चार्ज और ओवर-डिस्चार्ज, और ओवरकरंट शॉर्ट सर्किट शामिल हैं।

हालांकि पावरबैंक को शाओमी की ग्लोबल साइट पर लिस्ट किया गया है, लेकिन कंपनी ने अभी तक ग्लोबल मार्केट के लिए इसकी कीमत का खुलासा नहीं किया है। हालांकि, चीन में इसकी कीमत ~$20 (करीब 1700 रुपये) है। भारत में भी इसे इतनी कीमत में उतारा जा सकता है।

टिप्स्टर इशान अग्रवाल का ट्वीट

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें