Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़xiaomi tv s mini led 2025 smart tv launched check price and all details

55 इंच से लेकर 75 इंच तक के नए Smart TV लाया शाओमी, साउंड भी दमदार; इतनी है कीमत

Xiaomi TV S Mini LED 2025: शाओमी ने यूरोप में अपनी लेटेस्ट फ्लैगशिप टीवी सीरीज 'Xiaomi TV S Mini LED 2025' को लॉन्च कर दिया है। नई टीवी लाइनअप में 55-इंच, 65-इंच और 75-इंच स्क्रीन साइज वाले मॉडल शामिल हैं।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानWed, 30 Oct 2024 12:03 PM
share Share

Xiaomi TV S Mini LED 2025: शाओमी ने यूरोप में अपनी लेटेस्ट फ्लैगशिप टीवी सीरीज 'Xiaomi TV S Mini LED 2025' को लॉन्च कर दिया है। नई टीवी लाइनअप में 55-इंच, 65-इंच और 75-इंच स्क्रीन साइज वाले मॉडल शामिल हैं। कंपनी का कहना है कि यह टीवी शानदार विजुअल एक्सपीरियंस और पावरफुल परफॉर्मेंस प्रदान करते हैं। दमदार साउंड के लिए टीवी में Dolby Atmos का सपोर्ट भी मिलता है। कितनी है कीमत और क्या है खास, चलिए डिटेल में बताते हैं सबकुछ...

Xiaomi TV S Mini LED 2025 की खासियत

टीवी एस मिनी एलईडी 2025 में हाई स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियों के साथ एक स्लीक, बेजललेस डिजाइन है। यह 512 इंडिपेंडेंट लोकल डिमिंग जोन के साथ QD-मिनी एलईडी तकनीक का उपयोग करता है, जो डीप ब्लैक और वाइब्रेंट कलर के लिए ब्राइटनेस और कंट्रास्ट के सटीक कंट्रोल को इनेबल करता है। डिस्प्ले में 1200 निट्स की पीक ब्राइटनेस का सपोर्ट मिलता है, जो अलग-अलग लाइट कंडीशन में बेहतरीन विजिबिलिटी सुनिश्चित करती है।

ये भी पढ़ें:ऐप्पल लाया पावरफुल Mac Mini, साइज पिछले मॉडल से आधा, इतनी है कीमत

गेमिंग के शौकीनों के लिए, टीवी 144 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और मोशन ब्लर को कम करने के लिए MEMC तकनीक का सपोर्ट करता है, जिससे गेमप्ले ज्यादा आसान हो जाता है। गेम बूस्ट मोड रिफ्रेश रेट को 240 हर्ट्ज तक बढ़ाकर गेमिंग एक्सपीरियंस को और बेहतर बनाता है। डुअल HDMI 2.1 पोर्ट और फ्रीसिंक प्रीमियम सर्टिफिकेशन लो लैटेंसी और टियर-फ्री गेमिंग सुनिश्चित करते हैं।

टीवी का 4K रिजॉल्यूशन और DCI-P3 वाइड कलर गैमट एक्टूरेट कलर्स के साथ शार्प और डिटेल्स तस्वीरें प्रदान करता है। इसमें डॉल्बी विजन IQ और डॉल्बी एटमॉस का सपोर्ट मिलता है, जिससे यूजर को इमर्सिव ऑडियो-विजुअल एक्सपीरियंस मिलता है, जो कंटेंट के आधार पर पिक्चर और साउंड क्वालिटी को ऑप्टिमाइज करता है।

टीवी क्वाड कॉर्टेक्स A73 प्रोसेसर और 3GB रैम से लैस है, यह टीवी स्मूद परफॉर्मेंस और आसान मल्टीटास्किंग प्रदान करता है। इसमें 32GB का इंटरनल स्टोरेज है, जो ऐप्स और गेम्स को स्टोर करने के लिए पर्याप्त है। यह टीवी गूगल टीवी ओएस पर चलता है। इसमें गूगल असिस्टेंट का सपोर्ट भी मिलता है, जो वॉयस कंट्रोल की अनुमति देता है, जिससे कंटेंट खोजना और स्मार्ट होम डिवाइस को कंट्रोल करना आसान हो जाता है।

कीमत और उपलब्धता

Xiaomi TV S Mini LED 2025 के 55-इंच मॉडल की कीमत €599 (करीब 54 हजार रुपये), 65-इंच मॉडल की कीमत €799 (करीब 72,600 रुपये) और 75-इंच मॉडल की कीमत €999 (करीब 90,800 रुपये) है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें