Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़apple launched mac mini with m4 chip in india check price and offer

ऐप्पल लाया पावरफुल Mac Mini, साइज पिछले मॉडल से आधा, इतनी है कीमत

Apple ने M4 चिप से लैस Mac Mini को भारत में लॉन्च कर दिया है। यह एक बेहद कॉम्पैक्ट डिजाइन के साथ आता है और कंपनी का दावा है कि नए मैक मिनी का साइज पिछली जनरेशन मॉडल की तुलना में आधे से भी कम है।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानWed, 30 Oct 2024 09:36 AM
share Share
Follow Us on

Apple ने M4 चिप से लैस Mac Mini को भारत में लॉन्च कर दिया है। यह एक बेहद कॉम्पैक्ट डिजाइन के साथ आता है और कंपनी का दावा है कि नए मैक मिनी का साइज पिछली जनरेशन मॉडल की तुलना में आधे से भी कम है। मैक मिनी एक स्टैंडर्ड M4 चिप के साथ उपलब्ध है, जिसमें 10-कोर सीपीयू और 10-कोर जीपीयू है। इसके अलावा, कंपनी ने नए M4 Pro चिप से लैस एक मॉडल भी लॉन्च किया है, जिसे लेकर कंपनी का दावा है कि इसमें 14-कोर सीपीयू और 20-कोर जीपीयू तक है। दोनों मॉडल ऐप्पल के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस फीचर्स के सूट को चलाने में सक्षम हैं, जिन्हें ऐप्पल इंटेलिजेंस कहा जाता है। साथ में ऐप्पल ने यूएसबी-सी के साथ नई मैक एक्सेसरीज भी लॉन्च की हैं, जिनमें नए मैजिक कीबोर्ड मॉडल, मैजिक ट्रैकपैड, मैजिक माउस और थंडरबोल्ट 5 प्रो केबल शामिल हैं।

अलग-अलग मॉडल की कीमत और ऑफर

M4 और M4 Pro चिप्स के साथ आने वाले नए मैक मिनी मॉडल भारत में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है और 8 नवंबर से स्टोर्स में मिलना शुरू हो जाएंगे।

भारत में M4 चिप वाले Mac Mini की कीमत 59,900 रुपये है जबकि M4 Pro चिप वाले Mac Mini की कीमत 1,49,900 रुपये है। एजूकेशनल डिस्काउंट के बाद इनकी कीमतें क्रमश: 49,900 रुपये और 1,39,900 रुपये हो जाती है।

इसके अलावा, मैजिक कीबोर्ड की कीमत 9,500 रुपये, टच आईडी वाला मैजिक कीबोर्ड की कीमत 14,500 रुपये, टच आईडी और न्यूमेरिक कीपैड वाला मैजिक कीबोर्ड की कीमत 17,500 रुपये, मैजिक ट्रैकपैड की कीमत 12,500 रुपये, मैजिक माउस की कीमत 7,500 रुपये और थंडरबोल्ट 5 प्रो केबल की कीमत 6,900 रुपये है।

ये भी पढ़ें:iPhone में मिलने लगे ऐपल इंटेलिजेंस फीचर्स, शुरू हुआ iOS 18.1 का रोलआउट

Mac mini M4 में क्या खास

मैक मिनी 2024 का साइज, पिछली जनरेशन के मॉडल से आधे से भी कम है। इसका साइज 5x5 इंच है। ऐप्पल ने कहा कि यह कॉम्पैक्ट डिजाइन ऐप्पल सिलिकॉन की पावर एफिशियंसी और हीट डिसिपेशन के लिए एक नए थर्मल आर्किटेक्चर के कारण संभव हुआ है। नया मैक मिनी पहला कार्बन-न्यूट्रल मैक भी है, जिसे 50 प्रतिशत से अधिक रीसायकल मटेरियल के साथ बनाया गया है, जिसमें 100 प्रतिशत रीसायकल एल्यूमीनियम लगा हुआ है।

कंपनी का दावा है कि M4 चिप पुराने M1 मॉडल की तुलना में 1.8 गुना ज्यादा प्रोसेसिंग पावर और दोगुना ग्राफिक्स परफॉरेमेंस देता है। हाई परफॉर्मेंस की आवश्यकता वाले लोगों के लिए, M4 Pro चिप और भी तेज स्पीड और अतिरिक्त प्रोसेसिंग पावर प्रदान करता है, जो वीडियो एडिटिंग, 3D रेंडरिंग और अन्य प्रोफेशनल वर्कलोड जैसे मांग वाले कामों के लिए परफेक्ट है।

परफॉर्मेंस की बात करें तो, M4 के साथ मैक मिनी में 10-कोर सीपीयू और 10-कोर जीपीयू है, और अब यह मिनिमम 16GB की यूनिफाइड मेमोरी के साथ आता है। M4 Pro के साथ मैक मिनी में 14 कोर तक का सीपीयू है, जिसमें 10 परफॉर्मेंस कोर और चार एफिशियंसी कोर शामिल हैं, साथ ही 20 कोर तक का अधिक शक्तिशाली जीपीयू है। इसके अलावा, M4 Pro थंडरबोल्ट 5 को सपोर्ट करता है, जो मैक मिनी पर 120 Gb/s तक की डेटा ट्रांसफर स्पीड देता है, जो थंडरबोल्ट 4 के थ्रूपुट से दोगुना है।

नए मैक मिनी में कई कनेक्टिविटी पोर्ट शामिल हैं। ईजी एक्सेस के लिए पोर्ट सामने की ओर लगे हैं। इसमें में दो यूएसबी-सी पोर्ट हैं जो यूएसबी 3 को सपोर्ट करते हैं और सामने की तरफ एक ऑडियो जैक भी है। पीछे की तरफ, M4 वाले मैक मिनी में तीन थंडरबोल्ट 4 पोर्ट लगे हैं, जबकि M4 Pro वाले मैक मिनी में तीन थंडरबोल्ट 5 पोर्ट हैं। नया मैक मिनी गीगाबिट ईथरनेट के साथ भी आता है, जो तेज नेटवर्किंग स्पीड के लिए 10Gb ईथरनेट तक कॉन्फिगर करने एलिजिबल है, और टीवी या HDMI डिस्प्ले से आसानी से कनेक्ट करने के लिए इसमें एक HDMI पोर्ट भी है। M4 पावर्ड मैक मिनी दो 6K डिस्प्ले और एक 5K डिस्प्ले तक का सपोर्ट कर सकता है, जबकि M4 Pro पावर्ड मैक मिनी 60Hz पर तीन 6K डिस्प्ले तक का सपोर्ट करता है।

(कवर फोटो क्रेडिट-मैकरूमर्स)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें