Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Xiaomi to launch biggest battery flip phone with many upgrades suggest new leaks

सबसे बड़ी बैटरी वाला Flip Phone ला रहा है Xiaomi, सामने आए स्पेसिफिकेशंस

शाओमी की ओर से जल्द नया फ्लिप फोन Mix Flip 2 नाम से लॉन्च किया जा सकता है। लीक्स की मानें तो यह दुनिया की सबसे बड़ी बैटरी वाला फ्लिप फोन होगा और इसे 50W वायरलेस चार्जिंग भी मिलेगी।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानThu, 6 Feb 2025 01:00 PM
share Share
Follow Us on
सबसे बड़ी बैटरी वाला Flip Phone ला रहा है Xiaomi, सामने आए स्पेसिफिकेशंस

चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी Xiaomi की ओर से मार्केट में जल्द एक नया फ्लिप फोन Xiaomi Mix Flip के सक्सेसर के तौर पर पेश किया जा सकता है। रिपोर्ट्स में सामने आया है कि इसे कंपनी दुनिया के सबसे पावरफुल बैटरी वाले फ्लिप स्मार्टफोन के तौर पर पेश कर सकती है। Digital Chat Station की ओर से इस डिवाइस से जुड़ी जानकारी शेयर की गई है।

चाइनीज टिप्सटर ने लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Weibo पर नए शाओमी फ्लिप फोन के बारे में जानकारी दी है। नए फोन का नाम Xiaomi Mix Flip 2 हो सकता है। इन लीक्स में कहा गया है कि डिवाइस को पिछले मॉडल के मुकाबले कई अपग्रेड्स के साथ पेश किया जा सकता है। इसमें Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर मिल सकता है।

ये भी पढ़ें:ये हैं दुनिया के टॉप-10 बेस्ट सेल्फी कैमरा फोन, dxomark से मिली है रैंकिंग

बेहतर डिजाइन और कस्टमाइजेशंस

डिजाइन के मामले में शाओमी का नया मुड़ने वाला फोन पिछले मॉडल जैसा हो सकता है लेकिन इसे कई अपग्रेड्स दिए जाएंगे। संकेत मिले हैं कि Mix Flip 2 का एक्सर्टनल सेकेंडरी डिस्प्ले बेहतर किया जाएगा और स्क्रीन-क्रीज की दिक्कत नहीं आएगी। यह डिवाइस IPX8 रेटिंग के साथ आ सकता है। साथ ही इसमें कई कलर ऑप्शंस और कस्टमाइजेशंस देखने को मिलेंगे।

सबसे बड़ी बैटरी के साथ लंबा बैकअप

लीक्स में सामने आया है कि शाओमी के नए फ्लिप फोन में किसी भी दूसरे फ्लिप फोन के मुकाबले बड़ी बैटरी मिलेगी। इस डिवाइस में 5050mAh क्षमता से लेकर 5600mAh तक क्षमता के बीच बैटरी मिल सकती है। साथ ही नए डिवाइस में 50W वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट दिया जा सकता है। ग्लोबल मार्केट में यह फोन अप्रैल से जून के बीच लॉन्च हो सकता है।

ये भी पढ़ें:वैलेंटाइन्स वीक से पहले Realme ने सस्ते किए 5G फोन, ₹10 हजार तक छूट पर ये मॉडल

दमदार फोटोग्राफी एक्सपीरियंस के लिए इस फोन में डुअल रियर कैमरा सिस्टम 50MP मेन कैमरा OIS के साथ और दूसरे 50MP अल्ट्रावाइड लेंस के साथ मिल सकता है। इसमें 6.85 इंच का फोल्डेबल OLED पैनल दिया जा सकता है और यह डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 1.5K रेजॉल्यूशन ऑफर करेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें