Notification Icon
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़xiaomi smart band 9 with amoled display and 21 days battery life check price

शाओमी लाया 21 दिन चलने वाला स्मार्ट बैंड, 50 मीटर गहरे पानी में भी काम करेगा; इतनी है कीमत

Xiaomi ने चीन में हुए अपने इवेंट में Redmi 70 सीरीज स्मार्टफोन को लॉन्च किया है। इसी इवेंट में कंपनी ने अपना नया फिटनेस बैंड Xiaomi Smart Band 9 भी लॉन्च किया है।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानSat, 20 July 2024 09:08 AM
share Share

Xiaomi ने चीन में हुए अपने इवेंट में Redmi 70 सीरीज स्मार्टफोन को लॉन्च किया है। इसी इवेंट में कंपनी ने अपना नया फिटनेस बैंड Xiaomi Smart Band 9 भी लॉन्च किया है। यह हम आपको इस नए फिटनेस बैंड की कीमत और खासियत के बारे में सबकुछ बता रहे हैं। नया स्मार्ट फिटनेस बैंड कई प्रीमियम अपग्रेड के साथ आता है। हालांकि इसका डिजाइन में कोई खास बदलाव नहीं देखने को मिलेगा। इसमें मेटल फ्रेम के साथ कई तरह के कलरफुल स्ट्रैप मिलते हैं और कंपनी ने इसका एक स्पेशल सिरेमिक एडिशन भी लॉन्च किया है।

xiaomi smart band 9

Xiaomi Smart Band 9 की खासियत

नए शाओमी स्मार्ट बैंड 9 में 1.62-इंच का एमोलेड डिस्प्ले है, जो 1200 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है और इसमें पर्सनलाइजेशन के लिए 200 से ज्यादा वॉचफेस मिलते हैं।

इसमें कई सारे हेल्थ ट्रैकिंग फीचर्स का सपोर्ट मिलता है, जिसमें हार्ट रेट मॉनिटर, ब्लड-ऑक्सीजन लेवल मॉनिटर और स्ट्रेस मॉनिटर शामिल है। कंपनी का कहना है कि, पिछले मॉडल की तुलना में, इसका हार्ट रेट मॉडल 19 फीसदी ज्यादा सटीकता से काम करता है। इसके स्लीप ट्रैकर में भी सुधार किया गया है, जो बेहतर रिकवरी के लिए ऑप्टिमल स्लीप साइकिल का सुझाव देता है।

ये भी पढ़े:इस Sale में पूरे ₹10,000 हजार सस्ता मिल रहा OnePlus 12 5G, इतनी रह गई कीमत
xiaomi smart band 9

इसमें 150 से ज्यादा वर्कआउट मोड का सपोर्ट मिलता है, जिनमें गाइडेड रनिंग कोर्स भी शामिल हैं। यह ब्लूटूथ 5.4 के जरिए कनेक्ट होता है और म्यूजिक कंट्रोल, मैसेज रिप्लाई और वेदर अपडेट जैसे बेसिक स्मार्ट फीचर्स के साथ आता है।

इसमें एनएफसी का सपोर्ट भी मिलता है, जो कॉन्टैक्टलेस पेमेंट करने की सुविधा देता है। यह 50 मीटर तक वॉटर रेजिस्टेंट है यानी आप इसे स्वीमिंग और वॉटर एक्टिविटी के दौरान भी बिझझक पहन सकते हैं। इसमें 233 एमएएच बैटरी है, जिसे लेकर कंपनी का कहना है यह फुल चार्ज में 21 दिनों की बैटरी लाइफ प्रदान करती है।

ये भी पढ़े:SALE में मची लूट: इन ब्रांडेड 43 इंच 4k Smart TV पर मिल रहा छप्परफाड़ डिस्काउंट

कीमत और उपलब्धता

शाओमी स्मार्ट बैंड 9 तीन अलग-अलग वेरिएंट में उपलब्ध है। इसके बिना NFC वाले स्टैंडर्ड मॉडल की कीमत CNY 249 (लगभग 2800 रुपये) है; NFC वाले मॉडल की कीमत CNY 299 (लगभग 3400 रुपये) है और सिरेमिक स्पेशल एडिशन मॉडल की कीमत CNY 349 (लगभग 4000 रुपये) है।

हालांकि यह बैंड केवल ब्लैक, अर्जेन्ट, पिंक गोल्ड और ब्लू कलर में उपलब्ध है, लेकिन शाओमी साथ में अलग-अलग कलर के स्ट्रैप की पेशकश भी करता है। शाओमी स्मार्ट बैंड 9 चीन में पहले से ही बिक्री के लिए उपलब्ध है। इसे ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया जाएगा या नहीं फिलहाल इस बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें