Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Xiaomi QLED TV FX Pro Series 2025 launched in India with 43 and 55 inch smart tv at starting price 27999 rupees

4K QLED डिस्प्ले, डॉल्बी ऑडियो के साथ आए 43 और 55 इंच के Smart TV, कीमत ₹27,999 से शुरू

Xiaomi ने भारत में दो नए QLED TV FX Pro Series 2025 को लॉन्च कर दिया है, ये टीवी 43 और 55 इंच के साइज में उपलब्ध हैं। ये टीवी 4K QLED डिस्प्ले, Fire TV OS, Dolby Audio और 120Hz गेम बूस्टर जैसे प्रीमियम फीचर्स के साथ आते हैं।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानThu, 8 May 2025 02:00 PM
share Share
Follow Us on
4K QLED डिस्प्ले, डॉल्बी ऑडियो के साथ आए 43 और 55 इंच के Smart TV, कीमत ₹27,999 से शुरू

Xiaomi ने भारत में अपनी QLED TV FX Pro Series 2025 को आधिकारिक रूप से लॉन्च किया गया है। इस सीरीज में 43-इंच और 55-इंच के दो मॉडल शामिल हैं। ये स्मार्ट टीवी Fire TV OS पर चलते हैं और साथ में Alexa वॉयस-इनेबल्ड रिमोट मिलता है, जिसमें Alexa के लिए डेडिकेटेड बटन और Prime Video, Netflix, और Amazon Music जैसे OTT ऐप्स के लिए शॉर्टकट बटन भी दिए गए हैं। टीवी में शानदार 4K डिस्प्ले और पिक्चर क्वालिटी है। दोनों टीवी 4K QLED डिस्प्ले के साथ आते हैं, जिनमें Quantum Dot Technology का इस्तेमाल किया गया है। इससे यूजर्स को बेहतर ब्राइटनेस, कॉन्ट्रास्ट और कलर एक्सपीरियंस मिलता है।

Xiaomi QLED TV FX Pro कीमत और ऑफर्स

Xiaomi QLED TV FX Pro को कंपनी ने दो साइज़ में पेश किया है। 43 इंच स्मार्ट टीवी की कीमत 27,999 रुपये है तो वहीं 55 इंच की कीमत 39,999 है रुपये रखी गई है। ये टीवी 14 मई से Amazon.in, Mi.com और अन्य पार्टनर्स के माध्यम से उपलब्ध होंगे। HDFC Bank कार्ड से खरीदने पर 2000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिलेगा।

ये भी पढ़ें:Nord 5 के आने से पहले ₹7000 सस्ता हुआ OnePlus Nord 4, हाथ से न जानें दें Deal

Xiaomi QLED TV FX Pro Series 2025 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

Xiaomi QLED TV FX Pro Series 2025 में 43-इंच और 55-इंच के 4K QLED डिस्प्ले ऑप्शन दिए गए हैं, जिनका रेजोल्यूशन 3840 x 2160 पिक्सल है। ये डिस्प्ले 178-डिग्री वाइड व्यूइंग एंगल, Vivid Picture Engine 2, और 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ आते हैं। गेमिंग के लिए इसमें 120Hz गेम बूस्टर और MEMC तकनीक दी गई है, जिससे मोशन स्मूथनेस बेहतर होती है। टीवी Fire TV OS पर चलता है, और इसमें 2GB रैम तथा 32GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है।

यह क्वाड-कोर Cortex A55 प्रोसेसर और Mali-G52 MC1 GPU से लैस है। कनेक्टिविटी के लिए Wi-Fi 802.11ac (2.4GHz/5GHz), Bluetooth 5.0, 3 x HDMI (2.0 और 2.1), 2 x USB 2.0, 3.5mm ऑडियो जैक, Ethernet और दो एंटीना पोर्ट्स मिलते हैं। टीवी में Fire TV बिल्ट-इन के साथ 12,000+ ऐप्स का सपोर्ट है, जिनमें Prime Video, Netflix, JioCinema, और Hotstar शामिल हैं।

ऑडियो के लिए टीवी में 43-इंच मॉडल में 30W और 55-इंच मॉडल में 34W के स्पीकर्स हैं जो Dolby Audio, DTS-HD और DTS Virtual:X को सपोर्ट करते हैं। अतिरिक्त फीचर्स में Filmmaker Mode, Alexa वॉयस रिमोट, AV1 से लेकर MPEG और MJPEG जैसे वीडियो फॉर्मेट्स का सपोर्ट भी शामिल है।

ये भी पढ़ें:आ गए Samsung के 43 इंच से लेकर 115 इंच तक के AI TV; कीमत ₹49490 से शुरू

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें