Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Samsung launched Neo QLED 8K Neo QLED 4K OLED QLED TVs Smart TV starting price 49490 rupees

आ गए Samsung के 43 इंच से लेकर 115 इंच तक के AI TV; कीमत ₹49490 से शुरू, FREE मिल रहा SoundBar

Samsung ने अपनी 2025 की प्रीमियम AI TV के साथ भारतीय बाजार में नए टीवी की बड़ी रेंज को लॉन्च कर दिया है। ये शानदार टीवी विजन AI और स्मार्ट होम इंटीग्रेशन के साथ आते हैं। डिटेल में जानिए इन टीवी के बारे में सबकुछ:

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानWed, 7 May 2025 07:02 PM
share Share
Follow Us on
आ गए Samsung के 43 इंच से लेकर 115 इंच तक के AI TV; कीमत ₹49490 से शुरू, FREE मिल रहा SoundBar

Samsung ने आज अपनी नई 2025 प्रीमियम टीवी सीरीज को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है, जिसमें Neo QLED 8K, Neo QLED 4K, OLED, QLED और The Frame जैसे शानदार मॉडल्स शामिल हैं। इस बार Samsung ने अपने टीवी में Vision AI टेक्नोलॉजी पेश की है, जो आपके कमरे के माहौल के हिसाब से रीयल-टाइम में पिक्चर और साउंड क्वालिटी को ऑप्टिमाइज़ करती है।

Samsung के नए प्रीमियम AI स्मार्ट टीवी की कीमत और ऑफर्स

इन टीवी की प्री-बुकिंग 7 मई 2025 से शुरू हो रही है और यह Samsung के रिटेल स्टोर्स, ऑनलाइन वेबसाइट और प्रमुख ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध होंगे। जानते हैं सभी टीवी की शुरुआती कीमतें कितनी होगी:

- Samsung Neo QLED 8K की शुरूआती कीमत 2,72,990 रुपये से शुरू है।

- Samsung Neo QLED 4K टीवी का प्राइस 89,990 रुपये से शुरू होता है।

- Samsung OLED TV की कीमत 1,54,990 रुपये से शुरू होती है।

- Samsung के QLED TV की शुरुआती कीमत 49,490 रुपये से शुरू होगी।

- Samsung The Frame TV का प्राइस 63,990 रुपये से शुरू होती है।

Samsung के इन टीवी पर मिलेंगे ये प्री-बुकिंग ऑफर्स

इन टीवी के साथ 90,990 रुपये तक की फ्री साउंडबार, 20% तक का कैशबैक, ज़ीरो डाउन पेमेंट और ₹2,990 से शुरू EMI, 30 महीने तक की EMI स्कीम का फायद मिलेगा। ये ऑफर्स 28 मई 2025 तक वैध हैं।

ये भी पढ़ें:धमाकेदार ऑफर: ₹18,000 तक सस्ते हुए Sony के 43 और 55 इंच Smart TV, आज खत्म Sale

Samsung AI TV 2025 रेंज के खास फीचर्स

Samsung के इन लेटेस्ट टीवी में कई नए और स्मार्ट AI फीचर्स जोड़े गए हैं जो यूज़र्स के टीवी देखने के अनुभव को पूरी तरह बदल सकते हैं।

Vision AI टेक्नोलॉजी: Universal Gesture Control अब Galaxy Watch और AI का इस्तेमाल करके सिर्फ हाथ के इशारों से टीवी कंट्रोल कर सकेंगे, रिमोट की ज़रूरत नहीं होगी।

AI Upscaling Pro: पुरानी लो-रेज़ोल्यूशन वीडियो को भी AI की मदद से 8K जैसी क्वालिटी में बदल देता है।

Generative Wallpaper: खाली स्क्रीन को यूज़र की मूड के अनुसार AI-जेनरेटेड 4K आर्टवर्क में बदल देता है।

Multi-Device Connectivity: SmartThings ऐप से कनेक्ट होकर घर के सभी डिवाइसेज़ की लाइव जानकारी और एनर्जी यूसेज की निगरानी करता है

Pet and Family Care Mode: पालतू जानवरों और बच्चों की हरकतों को डिटेक्ट करता है, जैसे कुत्ते का भौंकना या बच्चे का रोना और यूज़र को अलर्ट भेजता है।

सॉफ्टवेयर और सिक्योरिटी फीचर्स: इन स्मार्ट टीवी में आपको 7 साल तक के OS अपडेट्स, Samsung TV Plus 125+ फ्री लाइव चैनल देख सकेंगे।

Samsung AI TV 2025 के स्क्रीन साइज़ ऑप्शन

सैमसंग ने 43 इंच, 50 इंच, 55 इंच, 65 इंच, 75 इंच, 77 इंच, 83 इंच, 85 इंच, 98 इंच, 100 इंच और 115 इंच यानी हर रूम साइज और जरूरत के हिसाब से ऑप्शन मौजूद हैं।

ये भी पढ़ें:Oppo का तोहफा! हमेशा के लिए ₹2000 सस्ता किया 50MP सेल्फी कैमरा, 12GB रैम फोन

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें