Notification Icon
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Xiaomi premium ultra thin metal bezel less design launched in India price starts from 24999 rupees

Xiaomi डॉल्बी ऑडियो और प्रीमियम डिज़ाइन के साथ लाया 43, 50 और 55 इंच के Smart TV, कीमत 24,999 रुपये से शुरू

Xiaomi Smart TV X Series 2024 Launched: शाओमी स्मार्ट टीवी X सीरीज के साथ भारत में 43 इंच, 50 इंच और 55 इंच मॉडल में 4K टीवी को लॉन्च किया है। इनमें प्रीमियम अल्ट्रा-थिन मेटल बेजल-लेस डिजाइन, 30W स्पीकर और डॉल्बी ऑडियो की सुविधा भी दी गई है।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानTue, 27 Aug 2024 11:36 AM
share Share

Xiaomi Smart TV X Series 2024 4K TVs Launched: शाओमी ने अपनी Xiaomi Smart TV X सीरीज के साथ भारत में 43 इंच, 50 इंच और 55 इंच मॉडल में 4K टीवी को लॉन्च किया है। ये टीवी डॉल्बी विजन, रियलिटी फ्लो के साथ एमईएमसी, विविड पिक्चर इंजन 2 है जो बेहतरीन कलर और कंट्रास्ट के साथ आता है। इनमें प्रीमियम अल्ट्रा-थिन मेटल बेजल-लेस डिजाइन, 30W स्पीकर और डॉल्बी ऑडियो की सुविधा भी दी गई है।

 

Xiaomi Smart TV X Series 2024 की कीमत और सेल ऑफर्स

Xiaomi स्मार्ट टीवी X सीरीज़ 2024 के 43 इंच मॉडल की कीमत 28,999 रुपये है। 50 इंच मॉडल की कीमत 35,999 रुपये और टॉप-एंड 55 इंच मॉडल की कीमत 39,999 रुपये है।

ये भी पढ़े:Xiaomi का धमाका: लॉन्च किए 43, 55, 65 इंच के तीन Smart TV, कीमत ₹29,999 से शुरू

टीवी पर आईसीआईसीआई बैंक और कोटक क्रेडिट कार्ड और ईएमआई से खरीदने पर 7000 रुपये की छूट है। बैंक ऑफर के बाद 43 इंच के स्मार्ट टीवी की कीमत 24,999 रुपये, 50 इंच मॉडल की कीमत 31,999 और 55 इंच की कीमत 35,999 रुपये रह जाती है। टीवी 30 अगस्त से mi.com, Amazon.in, Flipkart और Xiaomi रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध होंगे।

 

Xiaomi Smart TV X Series 2024 के स्पेसिफिकेशन्स

43-इंच, 50-इंच और 65-इंच (3840 × 2160 पिक्सल) 4K डिस्प्ले और 178-डिग्री व्यूइंग एंगल के साथ आते हैं। टीवी में 94% डीसीपीआई-3, एएलएम, एमईएमसी, विविड पिक्चर इंजन, 6.5 एमएस रिस्पॉन्स टाइम मिलता है। नए टीवी डॉल्बी विजन माली G52 MC1 GPU के साथ क्वाड कोर प्रोसेसर से लैस हैं। इसके साथ ही इन टीवी में 2 जीबी रैम, 8 जीबी स्टोरेज, गूगल टीवी का सपोर्ट मिलता है। शाओमी के टीवी में नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो, डिज़्नी+ हॉटस्टार, यूट्यूब और सोनी लिव का सपोर्ट भी मिलता है।

ये भी पढ़े:120Hz डिस्प्ले वाला सबसे सस्ता Oppo फोन, स्मूद स्क्रीन और 5100mAh की बैटरी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें