Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Xiaomi X Pro QLED series and X Series 2024 Bezel Less Design and Google TV Edition launched in India

Xiaomi का धमाका: लॉन्च किए 43, 55, 65 इंच के तीन Smart TV, पाएं बेजल-लेस डिज़ाइन, बढ़िया डिस्प्ले और साउंड

Xiaomi X Pro QLED Launched in India: Xiaomi ने आज भारत में एक नई टेलीविजन सीरीज को लॉन्च कर दिया है। ब्रांड ने लंबे समय के बाद एक प्रीमियम टीवी को पेश किया है। ये टीवी कुछ प्रीमियम फीचर्स के साथ तीन साइज में आते हैं।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानTue, 27 Aug 2024 02:34 PM
share Share

Xiaomi X Pro QLED Launched in India: Xiaomi ने आज भारत में एक नई टेलीविजन सीरीज और एक स्मार्टवॉच को लॉन्च कर दिया है। ब्रांड ने लंबे समय के बाद एक प्रीमियम टीवी को पेश किया है। इसे Xiaomi X Pro QLED सीरीज कहा जा रहा है। टेलीविजन कुछ प्रीमियम फीचर्स के साथ तीन साइज में आते हैं जिनमें यूजर्स को टीवी देखने शानदार अनुभव मिलेगा, टीवी शक्तिशाली ऑडियो और स्टोरेज शामिल हैं। डिटेल में जानिए इन टीवी की कीमत और सभी फीचर्स के बारे में:

 

Xiaomi X Pro QLED सीरीज की कीमत

Xiaomi X Pro QLED सीरीज के 43″ मॉडल की कीमत 34,999 रुपये, 55″ मॉडल की कीमत 49,999 रुपये और टॉप-एंड 65″ मॉडल की कीमत 62,999 रुपये है. लेकिन आईसीआईसीआई बैंक और कोटक क्रेडिट कार्ड पर 7,000 रुपये की इंस्टेंट छूट मिल रही है, जिसके बाद आप Xiaomi X Pro QLED सीरीज के 43-इंच टीवी को 29,999 रुपये, 55 और 65-इंच वेरिएंट को क्रमशः 44,999 रुपये और 62,999 रुपये में खरीद सकते हैं। तीनों टीवी को 30 अगस्त से देशभर में Mi.com, Amazon, Flipkart और Xiaomi स्टोर्स से खरीदा जा सकता है।

 

ये भी पढ़ें:पहली बार पूरे ₹23000 सस्ता हुआ OnePlus का 32GB रैम, 256GB ROM वाला बेस्ट 5G फोन

 

Xiaomi X Pro QLED सीरीज में मिलेंगे ये धमाकेदार फीचर्स

Xiaomi X Pro QLED सीरीज को 43, 55 और 65-इंच स्क्रीन साइज में पेश किया गया है। टीवी शानदार व्यूइंग एक्सपीरियंस के लिए डिस्प्ले तीन तरफ अल्ट्रा-थिन बेज़ेल्स से घिरा हुआ है। सभी तीन मॉडलों में एक्सेप्शनल ब्राइटनेस और डीपर कंट्रास्ट लेवल प्रदान करने के लिए QLED टेक्नोलॉजी की सुविधा है।

 

वे HDR10+ और डॉल्बी विजन के सपोर्ट के साथ 4K रिज़ॉल्यूशन पैक करते हैं। सटीक और रियल कलर के लिए एक विविड पिक्चर इंजन टीवी है। टीवी एमईएमसी सपोर्ट और एएलएम मोड के साथ आते हैं। ऑडियो की बात करें तो Xiaomi X Pro QLED सीरीज डॉल्बी ऑडियो और DTS:X के साथ डुअल स्पीकर से लैस है जो 30W का साउंड आउटपुट देता है। दावा किया जा रहा है कि टेलीविजन सिनेमाई ऑडियो एक्सपीरियंस प्रदान करते हैं। डिज़ाइन के मामले में टीवी में एक प्रीमियम मेटालिक एल्यूमीनियम फ्रेम है।

 

Xiaomi X Pro QLED सीरीज क्वाड-कोर A55 प्रोसेसर के साथ आता है। बढ़िया परफॉरमेंस के लिए इसमें 2 जीबी रैम है। मूवी, शो और अनलिमिटेड गेम्स स्ट्रीमिंग के लिए 32GB की इंटरनल स्टोरेज है। Xiaomi टीवी पैचवॉल यूआई के साथ Google TV OS पर चलता है। इसमें पहला बिल्ट-इन क्रोमकास्ट, गूगल असिस्टेंट के साथ-साथ कंटेंट फर्स्ट यूआई, किड्स प्रोफाइल, एम्बिएंट मोड और बहुत कुछ के साथ आता है।

ये भी पढ़ें:120Hz डिस्प्ले वाला सबसे सस्ता Oppo फोन, मक्खन जैसी स्क्रीन और 5100mAh की बैटरी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें