Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Redmi Turbo 4 Pro to pack big biggest ever 7500mAh battery and 90W fast charging powerful processor

बार-बार चार्जिंग की टेंशन खत्म, 7500mAh की जबरदस्त बैटरी के साथ आ रहा Redmi का नया फोन

अब एक नए लीक से पता चलता है कि Redmi 2025 में 7,500mAh बैटरी वाला फोन पेश कर सकता है। DCS (डिजिटल चैट स्टेशन) से कन्फर्म हुआ है कि यह फोन 90W फास्ट चार्जिंग से लैस हो सकता है।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानWed, 25 Dec 2024 03:59 PM
share Share
Follow Us on

आजकल ज्यादातर सभी एंड्रायड फ्लैगशिप स्मार्टफोन में 6,000mAh से 6,500mAh की बैटरी दी जाने लगी है। हाल ही में लॉन्च किए गए Realme Neo 7 ने इस पैमाने तो भी तोड़ दिया है. इस फोन में रियलमी ने अब तक की सबसे बड़ी 7,000mAh की बैटरी ऑफर की है। अनुमान है कि अगले साल 7,000mAh बैटरी वाले कुछ हाई-एंड फोन आने वाले हैं। अब एक नए लीक से पता चलता है कि Redmi 2025 में 7,500mAh बैटरी वाला फोन पेश कर सकता है।

Redmi Turbo 4 Pro में हो सकती है 7500mAh की बैटरी

अब नए लीक में DCS (डिजिटल चैट स्टेशन) से कन्फर्म हुआ है कि एक प्रमुख ब्रांड की सब-सीरीज पर 7,500mAh बैटरी और 90W फास्ट चार्जिंग से लैस फोन की टेस्टिंग कर रहा है। उन्होंने दावा किया कि यह एक हाई-परफॉरमेंस फोन है, जिसमें एक फ्लैट डिस्प्ले है।

Redmi Turbo 4 Pro लीक
ये भी पढ़ें:10,000 रुपये गिर गई OnePlus के इस फोन की कीमत; 50MP कैमरा, 120Hz डिस्प्ले भी

डिवाइस में टेलीफोटो लेंस है लेकिन इसमें एक अच्छा प्राइमरी कैमरा है। DCS (डिजिटल चैट स्टेशन) ने यह भी कहा बताया कि ये परफॉरमेंस सेंटरड फोन की घोषणा 2025 की पहली छमाही में की जाएगी। DCS अप्रैल 2025 में लॉन्च होने वाले Redmi Turbo 4 Pro की बात कर रहा है। DCS के पिछले लीक से पता चला है कि Turbo 4 Pro में बेज़ेल्स और सपोर्ट के साथ OLED LTPS स्क्रीन होगी।

हुड के तहत, टर्बो 4 प्रो में स्नैपड्रैगन 8s एलीट चिपसेट होने की उम्मीद है। डिवाइस के मेटल मिडिल फ्रेम और ग्लास बैक के साथ आने की उम्मीद है। Redmi फोन को ग्लोबल बाजार में पोको स्मार्टफोन के रूप में रीब्रांड किया जाता है, यह अनुमान लगाया जा रहा है कि टर्बो 4 प्रो फोन पोको F7 के रूप में रीब्रांड किया जा सकता है। पोको F7 स्नैपड्रैगन 8s जेन 3-पावर्ड पोको F6 की जगह लेगा, जो इस साल की शुरुआत में लॉन्च हुआ था। याद दिला दें, पोको F6 चीन में Redmi Turbo 3 के नाम के साथ आया था।

ये भी पढ़ें:₹3401 सस्ता हुआ 50MP कैमरा, फास्‍ट चार्जिंग Samsung फोन, 6 साल तक रहेगा नए जैसा

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें