Xiaomi ने लॉन्च किए दो धांसू लैपटॉप, 30 घंटे बैटरी और 165Hz डिस्प्ले; जानें कीमत
शाओमी की ओर से दो नए लैपटॉप लॉन्च किए गए हैं और इनमें 30 घंटे तक की बैटरी लाइफ दी गई है। इनमें 165Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले दिया गया है और ये प्रीमियम सेगमेंट का हिस्सा बने हैं।

टेक ब्रैंड Xiaomi की ओर से इसकी होम कंट्री चीन में दो नए लैपटॉप Redmi Book Pro 14 2025 और Redmi Book Pro 16 2025 लॉन्च किए गए हैं। Redmi Note Pro 16 2025 लैपटॉप 3.1K रेजॉल्यूशन वाला LCD डिस्प्ले मिलता है और 165Hz रिफ्रेश रेट के अलावा 500nits ब्राइटनेस मिलती है। Redmi Book Pro 14 2025 में 2.8K रेजॉल्यूशन वाला डिस्प्ले और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ दिया गया है।
REDMI Book Pro 16 2025 के स्पेसिफिकेशंस
Redmi Book Pro 16 एक स्लिम और स्टाइलिश लैपटॉप है, जिसकी मोटाई मात्र 15.9mm और वजन 1.88kg है। इसमें 3.1K LCD डिस्प्ले दिया गया है, जो 165Hz रिफ्रेश रेट और 500 निट्स ब्राइटनेस के साथ आता है। यह डिस्प्ले 100 प्रतिशत DCI-P3 कलर कवरेज प्रदान करता है, जिससे विजुअल्स और भी शानदार दिखते हैं।
इस लैपटॉप को Intel Ultra 5 225H (14 कोर, 4.9GHz) या Ultra 7 255H (16 कोर, 5.1GHz) प्रोसेसर के साथ खरीदा जा सकता है। परफॉर्मेंस को बढ़ाने के लिए इसमें 32GB LPDDR5X रैम और 1TB PCIe 4.0 SSD स्टोरेज दी गई है।
बैटरी की बात करें तो इसमें 99Wh की पावरफुल बैटरी दी गई है, जो 30 घंटे तक का बैकअप देने में सक्षम है। इसे चार्ज करने के लिए 140W GaN USB-C एडेप्टर मिलता है, जो मात्र 30 मिनट में 54 प्रतिशत तक चार्ज कर सकता है। बेहतर थर्मल मैनेजमेंट के लिए इसमें हरिकेन कूलिंग सिस्टम दिया गया है, जो लैपटॉप को ठंडा और परफॉर्मेंस को स्थिर बनाए रखता है।
REDMI Book Pro 14 2025 के स्पेसिफिकेशंस
Redmi Book Pro 14 भी स्लिम और स्टाइलिश डिजाइन के साथ आता है, जिसकी मोटाई 15.9mm और वजन मात्र 1.45kg है। इसमें 2.8K रेजोल्यूशन वाला डिस्प्ले दिया गया है, जो 500 निट्स ब्राइटनेस और 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। यह डिस्प्ले 100 प्रतिशत sRGB कवरेज प्रदान करता है, जिससे कलर एक्युरेसी बेहतरीन होती है।
इस लैपटॉप को Intel Ultra 5 225H (14 कोर, 4.9GHz) या Ultra 7 255H (16 कोर, 5.1GHz) प्रोसेसर के साथ खरीदा जा सकता है। परफॉर्मेंस को बेहतर बनाने के लिए इसमें 16GB या 32GB रैम के साथ 1TB तक का स्टोरेज दिया गया है।
बैटरी की बात करें तो इसमें 80Wh की दमदार बैटरी दी गई है, जिसे 31 घंटे तक चलने का दावा किया गया है। चार्जिंग के लिए इसमें 100W GaN एडेप्टर दिया गया है, जो केवल 30 मिनट में 51 प्रतिशत बैटरी चार्ज कर सकता है।
Redmi Book Pro 16 और 14, दोनों ही लैपटॉप Windows 11 (चाइनीज वर्जन) पर चलते हैं। कनेक्टिविटी के लिए इनमें Thunderbolt 4, USB-C, HDMI 2.1, दो USB-A 3.2 Gen1 पोर्ट और 3.5mm ऑडियो जैक दिया गया है। इसके अलावा, इनमें Dolby Vision और Dolby Atmos का सपोर्ट भी मिलता है, जिससे ऑडियो और विजुअल एक्सपीरियंस शानदार बनता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।