पहली बार शाओमी लाया फ्लिप फोल्डेबल फोन, इसमें सबसे बड़ा कवर डिस्प्ले; मिलेगी 16GB तक रैम
Xiaomi MIX Flip Launched: शाओमी ने आज चीन में हुए अपने इवेंट में दो नए फोल्डेबल फोन Xiaomi MIX Flip और Xiaomi MIX Fold 4 को लॉन्च किया है।
Xiaomi MIX Flip Launched: शाओमी ने आज चीन में हुए अपने इवेंट में दो नए फोल्डेबल फोन Xiaomi MIX Flip और Xiaomi MIX Fold 4 को लॉन्च किया है। शाओमी मिक्स फ्लिप, ब्रांड का पहला फ्लिप फोल्डेबल फोन है, जबकि मिक्स फोल्ड 4 एक 4th जनरेशन बुक-स्टाइल फोल्डेबल फोन है, जो कि मिक्स फोल्ड 3 का अपग्रेड वर्जन है। यहां हम आपको कंपनी के पहले फ्लिप फोल्ड फोन यानी Xiaomi MIX Flip के बारे में सबकुछ बताने वाले हैं। बाजार में इसका मुकताबला सैमसंग गैलेक्सी जेड फ्लिप 6, वीवो एक्स फ्लिप, ओप्पो फाइंड एन3 फ्लिप समेत सेगमेंट के अन्य मॉडल्स से देखने को मिलेगा।
चलिए एक नजर डालते हैं Xiaomi Mix Flip की खासियत पर:
सेगमेंट का सबसे बड़ा कवर डिस्प्ले
फोन की सबसे बड़ी खासियत यह है कि, Xiaomi MIX Flip में 4.01 इंच का बड़ा डिस्प्ले है, जो इस सेगमेंट में सबसे बड़ा है। यह चारों तरफ एक जैसे बेजल्स से घिरा हुआ है। कवर डिस्प्ले 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट, 1.5K रिजॉल्यूशन और 3000 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ आता ह। टूट फूट से बचाने के लिए, शाओमी ने इस पर ड्रैगन क्रिस्टल ग्लास की परत चढ़ाई है।
इसके अलावा, कवल स्क्रीन पर, एक डेडिकेटेड इयरपीस और टॉप बेजल के ऊपर एक माइक्रोफोन भी है, जो यूजर्स को फोन खोले बिना कॉल करने की सुविधा देता है। यह स्मार्ट पार्टीशन, फुल-स्क्रीन फोटोग्राफी और अन्य इंटेलिजेंट फीचर्स के साथ एक फुल साइज कीबोर्ड का भी सपोर्ट करता है।
पतला और लाइटवेट भी
फोन में 6.86 इंच का मेन डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन, रिफ्रेश रेट और पीक ब्राइटनेस कवर डिस्प्ले के समान ही है। फोन का पावर बटन, साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर का भी काम करता है। यह काफी लाइटवेट है और इसका वजन केवल 192 ग्राम है। फोल्ड होने पर इसकी मोटाई 15.99 एमएम हो जाती है, जबकि अनफोल्ड होने पर इसकी मोटाई 7.8 एमएम हो जाती है।
सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सेल कैमरा
कैमरे की बात करें तो MIX Flip में पीछे की तरफ Leica ब्रांडेड डुअल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें OIS के साथ 50 मेगापिक्सेल का मेन कैमरा सेंसर और 2x जूम के साथ 50 मेगापिक्सेल का फ्लोटिंग टेलीफोटो कैमरा शामिल है। इंटरनल डिस्प्ले में एक पंच-होल कटआउट के अंदर 32 मेगापिक्सेल का सेल्फी कैमरा लगा है। फोन में मास्टर पोर्ट्रेट मोड के साथ-साथ चार फोकल लेंथ में शूट करने की क्षमता है।
रैम, बैटरी और प्रोसेसर सब दमदार
शाओमी मिक्स फ्लिप फोन स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर से लैस है। यह 16GB LPDDR5 रैम और 1TB UFS 4.0 स्टोरेज के साथ आता है। हीट डिसिपेशन के लिए इसमें 3D वीसी चेंबर है। फ्लिप फोन 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4780mAh की बैटरी पैक करता है। सॉफ्टवेयर के लिहाज से, फोन हाइपरओएस पर बेस्ड एंड्रॉइड 14 पर चलता है।
इतनी है अलग-अलग मॉडल की कीमत
Xiaomi MIX Flip को व्हाइट, पर्पल और ब्लैक कलर में लॉन्च किया गया है। इसकी कीमत 12GB+256GB वेरिएंट के लिए CNY 5,999 (करीब 69,000 रुपये), 12GB+512GB वेरिएंट के लिए CNY 6,499 (करीब 74,800 रुपये) और 16GB+1TB वेरिएंट के लिए CNY 7,299 (करीब 84,000 रुपये) है। फोल्डेबल फोन 23 जुलाई से उपलब्ध होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।