Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़jio launched new rs 999 prepaid plan with 98 days validity and unlimited 5g data

अरे वाह! 98 दिन तक रोज अनलिमिटेड 5G डेटा और फ्री कॉल्स, Jio लाया नया प्लान

Reliance Jio ने चुपचाप 999 रुपये का नया प्रीपेड प्लान लॉन्च कर दिया है। प्लान 98 दिनों के यूनिक वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान में अनलिमिटेड 5G डेटा भी मिलता है।

Arpit Soni वाराणसी प्रयागराज लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीFri, 19 July 2024 09:15 AM
share Share

Reliance Jio ने चुपचाप अपने ग्राहकों के लिए 999 रुपये का नया प्रीपेड प्लान लॉन्च कर दिया है। हालांकि टैरिफ बढ़ने से पहले भी कंपनी 999 रुपये का प्लान ऑफर करती थी, लेकिन बढ़ोतरी के बाद प्लान की कीमत 1199 रुपये हो गई थी। लेकिन अब जियो ग्राहकों के लिए 999 रुपये का नया प्लान लेकर आया है। इस 999 रुपये के प्लान पर जियो की वेबसाइट पर 'Hero 5G' लिखा हुआ है। यह प्लान अब भारत में जियो के सभी प्रीपेड ग्राहकों के लिए रिचार्ज करने के लिए उपलब्ध है। गौर करने वाली बात यह है कि पुराने 999 रुपये के प्लान में डेली 3GB डेटा मिलता था, लेकिन नए 999 रुपये के प्लान में डेली 2GB डेटा मिलता है। तो यह भी एक तरह से बढ़ोतरी ही है। आइए डिटेल में जानते हैं जियो के नए 999 रुपये के प्लान में अब क्या-क्या मिलता है...

जियो लाया 999 रुपये का नया प्लान

जियो का 999 रुपये वाला प्लान 98 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। 98 दिनों के यूनिक वैलिडिटी वाले इस प्लान में ग्राहकों को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, डेली 100 एसएमएस और डेली 2GB डेटा मिलेगा, यानी पूरी वैलिडिटी के दौरान ग्राहकों को कुल 196GB डेटा मिलेगा। अब चूंकि यह डेली 2GB डेटा वाला प्लान है, इसलिए यह अनलिमिटेड 5G डेटा के साथ भी आता है।

reliance jio new rs 999 plan

यानी अगर आपके पास 5G फोन है और आपके एरिया में जियो का 5G नेटवर्क पहुंच चुका है, तो आप मुफ्त में अनलिमिटेड 5G डेटा का लाभ ले सकते हैं। कीमत और वैलिडिटी के हिसाब से देखा जाए, तो इस प्लान में रोज का खर्च 10.19 रुपये आएगा। इस प्लान में जियो टीवी, जियो क्लाउड और जियो सिनेमा का एक्सेस भी शामिल है। 2GB डेली लिमिट समाप्त हो जाने के बाद, इंटरनेट स्पीड घटकर 64 Kbps रह जाएगी।

ये भी पढ़ें:पूरे 1 महीने चलेगा यह छोटू रिचार्ज, रोज 2GB डेटा भी; दाम Jio और Airtel से भी कम

पहले मिलती थी 84 दिनों की वैलिडिटी

टैरिफ बढ़ोतरी से पहले, 999 रुपये वाला प्लान 84 दिनों की वैलिडिटी और 3GB डेली डेटा के साथ आता था। इसलिए उस समय, इस प्लान में रोज का खर्च 11.89 रुपये था। हालांकि, एरवेज डेटा कॉस्ट बहुत कम थी, जो 1GB के लिए मात्र 3.96 रुपये थी। अब, प्लान की वैलिडिटी 98 दिनों तक बढ़ा दिए जाने के बाद, रोज की लागत कम हो गई है, लेकिन 1GB डेटा की औसत लागत बढ़ गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें