Xiaomi ने दिया झटका, End of Life लिस्ट में शामिल हुए ये फोन, अब नहीं मिलेंगे नए फीचर
शाओमी ने अपने कुछ डिवाइसेज को एंड ऑफ लाइफ लिस्ट में डाल दिया है। इस लिस्ट में शामिल हुए डिवाइसेज के लिए कंपनी अब कोई भी सॉफ्टवेयर या सिक्योरिटी अपडेट रोलआउट नहीं करेगी। शाओमी की इस लिस्ट में इन स्मार्टफोन और टैब की 27 अगस्त को एंट्री हो गई थी।
शाओमी ने यूजर्स को तगड़ा झटका दिया है। कंपनी ने अपने कुछ डिवाइसेज को एंड ऑफ लाइफ (End of Life) लिस्ट में डाल दिया है। इस लिस्ट में शामिल हुए डिवाइसेज के लिए कंपनी अब कोई भी सॉफ्टवेयर या सिक्योरिटी अपडेट रोलआउट नहीं करेगी। यानी इन डिवाइसेज के लिए कंपनी की तरफ से अब कोई नया फीचर रिलीज नहीं होगा। लिस्ट में शामिल हुए डिवाइसेज का नाम- शाओमी MIX 4, शाओमी पैड 5 प्रो, शाओमी पैड 5, पोको F3 जीटी, पोको F3 और रेडमी K40 है। रिपोर्ट के अनुसार शाओमी की एंड ऑफ लाइफ लिस्ट में इन स्मार्टफोन और टैब की 27 अगस्त को एंट्री हो गई थी।
बढ़ जाता है हैकिंग का खतरा
कंपनियां नए डिवाइसेज को लॉन्च करते वक्त उनकी लाइफ तय कर देती हैं। इस दौरान डिवाइसेज के लिए समय-समय पर ओएस अपडेट और सिक्योरिटी पैच रोलआउट होता है। वहीं, एंड ऑफ लाइफ लिस्ट में डाले गए डिवाइसेज को बिना ओएस और सिक्योरिटी अपडेट्स के यूज करना यूजर्स के लिए खतरनाक साबित हो सकता है क्योंकि इन डिवाइसेज को हैकर बड़ी आसानी से हैक कर सकते हैं।
2 से 3 साल बाद शाओमी बंद करता है सपोर्ट
शाओमी आमतौर पर नए डिवाइस के लॉन्च होने के 2 से 3 साल बाद ओएस और सिक्योरिटी अपडेट को बंद करने का फैसला लेता है। इस टाइम पीरियड के बाद कंपनी अपने रिसोर्स और इंजीनियरिंग सपोर्ट को नए डिवाइसेज के लिए यूज करती है। शाओमी ने इस बार जिन डिवाइसेज को इस लिस्ट में डाला है, वे अपने समय पर काफी पॉप्युलर थे। जैसे शाओमी मिक्स 4 को उस वक्त नए डिजाइन और पावरफुल परफॉर्मेंस के लिए जाना जाता था। इसी तरह पोको F3 GT और F3 किफायती दाम में जबरदस्त परफॉर्मेंस ऑफर करते हैं।
सपोर्ट का बंद होना टेक्नोलॉजी साइकिल का हिस्सा
डिवाइसेज के लिए सपोर्ट का बंद होना टेक्नोलॉजी साइकिल का एक हिस्सा है, ताकि कंपनी नए प्रोडक्ट्स और उनकी टेक्नोलॉजी पर फोकस कर सके। बताते चलें कि सपोर्ट बंद होने का मतलब यह कतई नहीं है कि फोन ये फोन और स्मार्टफोन अब काम नहीं करेंगे। आप अभी भी इन डिवाइसेज को पहले की तरफ यूज करना जारी रख सकते हैं, लेकिन अपडेट में कंपनी की तरफ से मिलने वाले नए फीचर अब आपके डिवाइस तक नहीं पहुंचेंगे।
(Photo: 9 to 5 Google)
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।