Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़realme note 60 all set to launch on september 5th key specifications revealed by tipster

Realme का एक और नया स्मार्टफोन, 6 हजार रुपये से कम में मिलेंगे धांसू फीचर

रियलमी का यह फोन 5 सितंबर को ग्लोबल मार्केट में एंट्री करेगा। कंपनी इस फोन में 90Hz रिफ्रेश रेट वाले डिस्प्ले और 5000mAh की बैटरी के साथ कई धांसू फीचर देने वाली है। फोन का मेन कैमरा 32 मेगापिक्सल का होगा।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानTue, 27 Aug 2024 08:47 AM
share Share

रियलमी (Realme) अपने नए स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। कंपनी के इस अपकमिंग फोन का नाम Reame Note 60 है। हाल में आई एक लीक में इस फोन के सारे स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा कर दिया गया था। अब Passionategeekz ने इस फोन के लाइव फोटो के साथ रेंडर्स और लॉन्च डेट को शेयर कर दिया है। रिपोर्ट के अनुसार रियलमी का यह फोन 5 सितंबर को ग्लोबल मार्केट में एंट्री करेगा। कंपनी इस फोन में 90Hz रिफ्रेश रेट वाले डिस्प्ले और 5000mAh की बैटरी के साथ कई धांसू फीचर देने वाली है। आइए जानते हैं डीटेल।

इन फीचर्स के साथ आ सकता है फोन
लीक रिपोर्ट के अनुसार कंपनी इस फोन में 6.74 इंच का IPS LCD पैनल देने वाली है। फोन में ऑफर किया जाने वाला यह डिस्प्ले 90Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। रियलमी के इस फोन में आपको 4जीबी रैम मिलेगी। प्रोसेसर के तौर पर फोन में कंपनी Unisoc Tiger T612 चिपसेट देने वाली है। फोटोग्राफी के लिए फोन में एलईडी फ्लैश के साथ ड्यूल कैमरा सेटअप दिया जा सकता है, जिसमें मेन कैमरा 32 मेगापिक्सल का होगा।

Photo: Passionategeekz

इसके अलावा फोन के रियर पैनल पर आपको एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर भी देखने को मिलेगा। वहीं, सेल्फी के लिए कंपनी इस फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा ऑफर करने वाली है। रियलमी का यह फोन 5000mAh की बैटरी के साथ आ सकता है। यब बैटरी 10 वॉट की चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। फोन की कीमत 60 से 70 डॉलर (करीब 5 हजार रुपये से 6 हजार रुपये) के बीच रहने की उम्मीद है।

ये भी पढ़ें:50 इंच का नया स्मार्ट टीवी, बिना रिमोट कर सकेंगे कंट्रोल, कीमत भी कम

29 अगस्त को लॉन्च होगी रियलमी 13 सीरीज
रियलमी 29 अगस्त को भारत में अपनी 13 सीरीज के फोन्स को लॉन्च करने वाली है। कंपनी की इस अपकमिंग सीरीज में दो फोन- Realme 13 और Realme 13+ शामिल होंगे। नए डिवाइसेज में कंपनी शानदार डिस्प्ले ऑफर करने वाली है। गीकबेंच लिस्टिंग के अनुसार रियलमी 13 डाइमेंसिटी 6300 प्रोसेसर और रियलमी 13+ डाइमेंसिटी 7300E चिपसेट से लैस होगा। फोटोग्राफी के लिए रियलमी 13 में 50 मेगापिक्सल+2 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। वहीं, रियलमी 13+ में कंपनी 8 मेगापिक्सल का एक एक्सट्रा अल्ट्रावाइड ऐंगल सेंसर देने वाली है। फोन में कंपनी 80 वॉट तक की चार्जिंग को साथ 5000mAh की बैटरी दे सकती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें