Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Samsung to Xiaomi all smart TVs on discount buy these models under 15000 rupees during amazon sale

Samsung और Xiaomi सबके स्मार्ट टीवी अब ₹15000 से कम में, अमेजन सेल में मौका

ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon पर इन दिनों चल रही समर सेल में स्मार्ट टीवी बेहद सस्ते मिल रहे हैं। ग्राहकों को 15,000 रुपये से कम कीमत में Samsung से लेकर Xiaomi तक के टीवी खरीदने का मौका दिया गया है।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दु्स्तानTue, 7 May 2024 03:50 PM
share Share

नया स्मार्ट टीवी खरीदने के लिए बड़ी रकम खर्च करने की जरूरत नहीं है। आप चाहें तो Samsung और Xiaomi जैसे लोकप्रिय ब्रैंड्स के टीवी 15 हजार रुपये से कम कीमत पर घर ला सकते हैं। दरअसल, ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon पर इन दिनों Great Summer Days सेल चल रही है। अगले कुछ दिनों में खत्म होने जा रही इस सेल के दौरान स्मार्ट टीवी मॉडल्स खास डिस्काउंट के साथ ऑर्डर किए जा सकते हैं। प्लेटफॉर्म कई मॉडल्स पर 65 प्रतिशत तक छूट दे रहा है।

Samsung HD Ready Smart LED TV

साउथ कोरियन टेक कंपनी सैमसंग के स्मार्ट टीवी में 1366x768 पिक्सल रेजॉल्यूशन वाला 32 इंच डिस्प्ले 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ दिया गया है। इस टीवी में PurColor टेक्नोलॉजी का सपोर्ट मिलता है और Dolby Digital Plus का सपोर्ट भी बेहतरीन ऑडियो क्वॉलिटी के लिए दिया गया है। यह टीवी सेल में 13,490 रुपये के डिस्काउंटेड प्राइस पर मिल रहा है। कुछ ऑफर्स का फायदा अलग से इसपर मिल सकता है।

ये भी पढ़ें:₹12000 से सस्ते में ये 40 इंच स्मार्ट टीवी, Amazon Sale में लूट

MI A Series HD Ready Smart Google TV

शाओमी के गूगल टीवी सपोर्ट वाले इस टीवी में 32 इंच का डिस्प्ले 1366x768 पिक्सल रेजॉल्यूशन के साथ दिया गया है। बिल्ट-इन क्रोमकास्ट और Dolby Atmos के अलावा इस टीवी में HDR10 सपोर्ट मिलता है। साथ ही इसमें WiFi के अलावा Bluetooth 5.3 कनेक्टिविटी दी गई है। अमेजन सेल में इस टीवी को 12,490 रुपये के डिस्काउंटेड प्राइस पर खरीदा जा सकता है।

ये भी पढ़ें:सालभर Amazon Prime Video एकदम FREE, जियो यूजर्स को मिला तोहफा

Acer Advanced I Series Google TV

एसर के इस स्मार्ट टीवी को सेल के दौरान 10,990 रुपये कीमत पर लिस्ट किया गया है और इसपर बड़ा एक्सचेंज डिस्काउंट भी मिल रहा है। 1366x768 पिक्सल रेजॉल्यूशन वाले 32 इंच डिस्प्ले के अलावा बिल्ट-इन क्रोमकास्ट सपोर्ट मिलता है और Dolby Audio सपोर्ट वाले स्पीकर्स दिए गए हैं। इसमें HDR10 सपोर्ट और माइक्रो डिमिंग टेक्नोलॉजी का सपोर्ट दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें